PHOTOS: आदित्य-राजलक्ष्मी का ग्रैंड रिसेप्शन, लालू-नीतीश भी हुए शामिल

Update:2016-03-13 13:30 IST

लखनऊ: राज्य के कद्दावर कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव की रिसेप्शन में शामिल होने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह सहित कई वीवीआईपी पहुंचे।

फूलों से सजा पार्क

-जनेश्वर मिश्र पार्क को ताजे और सुंदर फूलों से सजाया गया था। एंट्री गेट से स्टेज तक रेड कार्पेट बिछाया गया था। मेहमानों के स्वागत में कोई कसर बाकी नहीं रही।

शाम सात बजे शुरू होगा रिसेप्शन समारोह

-जनेश्वर मिश्र पार्क में रिसेप्शन समारोह शाम सात बजे से शुरू हुआ रात 11 बजे तक चला।

-पार्क में बने पांडाल के चारो तरफ सुरक्षा का घेरा रहा।

-इसके अलावा कार्ड दिखाने के बाद ही किसी को पंडाल में जाने की अनुमति मिली।

-पार्क के गेट नंबर चार से मेहमानों की एंट्री हुई और छह नंबर से बाहर आए।

20 हजार लोग शामिल होंगे, रिसेप्शन के आयोजन की जिम्मेदारी इवेंट कंपनी को

-इस रिसेप्शन के आयोजन की जिम्मेदारी एक इवेंट कंपनी को सौंपी गई, जो विदेशी डेलीगेट्स के लिए अरेंजमेंट करती है।

-बताया जा रहा है कि समारोह में तकरीबन 20 हजार लोग शामिल होंगे।

-इसको देखते हुए अवध के मसहूर व्यंजनों के अलावा देश-विदेश के कई फूड आइटम परोसे जा रहे हैं।

फूलों और लाइटों से सजा है सीएम और मुलायम आवास

-आदित्य-राजलक्ष्मी की शादी और अब रिसेप्शन के मद्देजनर पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम और शिवपाल यादव का आवास और विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा मुखिया मुलायम सिंह का आवास फूलों और लाइटों से सजाया गया।

रिसेप्शन में होगी तीन राज्यों की सरकार,नई सियासी राह निकलने के आसार

-यूपी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर आदित्य-राजलक्ष्मी के रिसेप्शन में तीन राज्यों की सरकारें शामिल हुई हैं।

-जानकारों के मुताबिक रिसेप्शन के बहाने राजनीतिक चालें भी चली जा सकती हैं।

-फिलहाल तीन राज्यों के सीएम, कुछ राज्यों के पूर्व सीएम और पूर्व पीएम की मौजूदगी को लेकर एक बार फिर एक नए मोर्चे को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, रिसेप्शन की फोटोज...

[su_slider source="media: 14682,14681,14680,14679,14678,14677,14676,14675,14674,14673,14671" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Tags:    

Similar News