लोकसभा चुनाव: अगले सप्ताह केन्द्रीय निर्वाचन आयोग यूपी के दौरे पर 

आगमी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केन्द्रीय निर्वाचन आयोग अगले हफ्ता प्रदेश का दौरा करेगा। इस दौरान आयोग के सदस्य राजनीतिक दलों से विचार विमर्श कर तैयारियों को आगे बढाने का काम करेंगे। 

Update: 2019-02-26 14:35 GMT

लखनऊ: आगमी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केन्द्रीय निर्वाचन आयोग अगले हफ्ता प्रदेश का दौरा करेगा। इस दौरान आयोग के सदस्य राजनीतिक दलों से विचार विमर्श कर तैयारियों को आगे बढाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें.....एयर स्ट्राइक पर बोली अमेठी: मोदी हैं तो मुमकिन है पाकिस्तान की नेस्तनाबूदी

इस बारे में आयोग से मिली जानकारी में बताया गया है । आयोग के सदस्य 21 फरवरी से एक मार्च तक यूपी में रहेगें। आयोग इस दौरान प्रदेश के आलाधिकारियों से विचार विमर्श कर तैयारियों की समीक्षा करेगा।

यह भी पढ़ें.....आर्मी व एयरफोर्स के ठिकानों की संवेदनशीलता देखते हुए पूरे UP में एलर्ट किया गया है

इसके अलावा आयोग के सदस्य प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों जिलाधिकारियों और पुलिस के आला अधिकारियों से विचार विमर्श कर आगे की योजना तय करेंगे। कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान होने वाले खर्चो आद्रर्श आचार संहिता परिवहन वाणिज्यकर नारकोटिक्स विभाग बैकों और रेलवे के समन्वय अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी।

Tags:    

Similar News