यूपी निकाय चुनाव : CM योगी बोले-विकास का कोई मजहब नहीं होता

Update:2017-11-23 22:21 IST

लखनऊ: नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम लहराने के लिए प्रचार में जुटे सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 26 नवंबर को होने वाले मतदान से तीन दिन पहले गुरुवार को दो अलग अलग स्थानों पर जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे में 1200 से ज्यादा एनकाउंटर हुए है, 4 लाख युवाओं का नौकरियां इंतज़ार कर रही है साथ ही लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने में सरकार आगे बढ़ रही है।

और क्या कहा CM योगी ने

-सीएम योगी ने कहा, प्रदेश में नगर निकाय चुनाव हो रहे। नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की सक्रियता है। प्रदेश की कई करोड़ जनता इन निकायों में निवास करती है इन सब का विकास कर सके इसलिए आज बीजेपी आप सबके पास आई है।

-एक तरफ पिछले 15 सालों से चली आ रही परिवारवादी जातिवाद की राजनीति को ख़त्म करने का काम किया है। -निकाय इकाइयों को पंगु बना रखा था सपा बसपा ने इसलिए हम चाहते हैं कि आप सबको सभी समस्याओं से निजात मिल सके।

-ये लखनऊ 22 करोड़ की आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए इसे स्मार्ट सिटी के रूप से पीएम मोदी विकसित करना चाहते हैं। देश को प्रधानमंत्री देने का गौरव लखनऊ को प्राप्त है।

-लखनऊ को देश के सामने रोल मॉडल बनाना है

योगी बोले कि हम चाहते हैं कि इस बार जैसे अयोध्या दिवाली में जगमगाई वैसे ही रोज पूरा प्रदेश ऐसे ही जगमगाए।

-उन्होंने कहा कि विकास का कोई मजहब नही होता है, सभी जगह समान विकास होगा, प्रदेश में सभी जिलों को उनकी अलग अलग पहचान मिलेगी।

Tags:    

Similar News