DM-SSP भाजपा को चुनाव जितवाओ नहीं तो नौकरी करने लायक... कस देता हूं, मंत्री संजय निषाद ने बताया BJP के जीतने का रहस्य , देखें वीडियो

Sanjay Nishad Viral Video: संजय निषाद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह भाजपा के जीतने का रहस्य बता रहे। जरा आप देखिए...;

Update:2023-05-07 21:56 IST

Sanjay Nishad Viral Video: निषाद पार्टी के प्रमुख और औरैया जिले के प्रभारी भाजपा सरकार में मंत्री संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें संजय निषाद बोल रहे हैं कि डीएम एसपी चुनाव जितवाएं। इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा जब मैं डीएम कप्तान को टाइट करता हूं तो हम चुनाव जीतते हैं। जहाँ में जाता हूं तो मैं बोलता हू डीएम कप्तान नौकरी करने लायक नहीं रहोगे। अधिकारियो को बोल दिया है भाजपा को नगर पंचायत चुनाव जिताये। इतना ही उन्होंने दावा किया ति जहां जाता हूं वहां भाजपा जीतती है। भाजपा को जिताने के लिए डीएम-एसपी को कसता हूं।

Tags:    

Similar News