आठ राज्यों में तैनात किए गए वरिष्ठ IAS-IPS,गोकर्ण को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी
राज्य सरकार ने दूसरे प्रदेशों में रह रहे यूपी के लोगों के खानपान एवं रहने आदि की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए राज्यों में प्रभारियों की तैनाती की है, इसमें एक वरिष्ठ आईएएस और एक आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है ।
लखनऊ: राज्य सरकार ने दूसरे प्रदेशों में रह रहे यूपी के लोगों के खानपान एवं रहने आदि की व्यवस्था को बेहतर बनाए खने के लिए राज्यों में प्रभारियों की तैनाती की है, इसमें एक वरिष्ठ आईएएस और एक आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है ।
शासन से मिली जानकारी के अनुसार प्रमुख रूप से जिन 8 राज्यों में प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तैनाती की गई है।
उनमें महाराष्ट्र में प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन गोकर्ण एवं अपर पुलिस महानिदेशक एसबी शिरोडकर आंध्र प्रदेश में टी वेंकटेश प्रमुख सचिव सिंचाई, कर्नाटक में विजय किरण आनंद विशेष सचिव बेसिक शिक्षा एवं अजय सिंह अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, पंजाब अरविंद कुमार प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं विजय प्रकाश पुलिस महानिदेशक अग्निशमन, पश्चिम बंगाल कुमार कमलेश अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं नवनीत सिकेरा पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, राजस्थान बाबूलाल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं ज्योति नारायण पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था, हरियाणा आलोक कुमार प्रमुख सचिव उद्योग एवं राम कुमार अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी तथा बिहार में मनोज सिंह प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं अशोक सिंह अपर पुलिस महानिदेशक यातायात को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें...इस देश के प्रधानमंत्री को कोरोना पाजिटिव, मचा हड़कंप, किया अलग थलग