बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार को गांववालों ने रोका, पति को साइकिल पर लादनी पड़ी लाश
जौनपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कोरोना का डर लोगों में इस कदर फैल गया है कि डर के मारे गांव वालों ने बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार तक होने नहीं दिया।
जौनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की दस्तक के बाद से संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है। आए दिन प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं और मृतकों की संख्या में भी बेहिसाब इजाफा हो रहा है। जिसके चलते लोगों में डर की स्थिति देखने को मिल रही है।
इस बीच जौनपुर (Jaunpur) से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कोरोना का डर लोगों में इस कदर फैल गया है कि डर के मारे गांव वालों ने बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार तक होने नहीं दिया। जिसके चलते बुजुर्ग व्यक्ति पत्नी के शव को साइकिल पर लेकर घूमता रहा। इस मंजर को देखने के बाद पुलिस ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, मड़ियाहूं कोतवाली के अम्बरपुर गांव निवासी तिलकधारी सिंह की पत्नी राजकुमारी देवी (55 वर्ष) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव वालों में अंतिम संस्कार नहीं होने दिया।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।