अब राज्यों के मुख्यमंत्रियों को योगी ने दे डाली ये बड़ी नसीहत

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी श्रमिक जहां रह रहे हैं । वह अपने घर पर ही रहे और अपने गृह जनपद लौटकर परिवार तथा पड़ोसियों के लिए चिंता का सबब ना बने । योगी ने अलग अलग मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि ऐसे श्रमिकों के रहने तथा खाने आदि की पूरी व्यवस्था की जाए।;

Update:2020-03-27 17:01 IST

लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब राज्यों के मुख्यमंत्रियों को ये बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यूपी के श्रमिकों के बारे में चिंता करने को कहा है। योगी खुद यूपी के बाहर रह रहे श्रमिको की समस्याओं पर गंभीर हैं और कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात में लगातार खुद मानीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने आज पंजाब हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता की और उनसे आग्रह किया कि उनके प्रदेश में जो भी श्रमिक यूपी के रह रहे हैं । उनके रहने खाने का पूरा इंतजाम रखा जाए।

इसे भी पढ़ें

कोरोना से जंग : लॉकडाउन में घर पर ऐसे करें ऑनलाइन पढ़ाई

योगी आदित्यनाथ ने ऐसे श्रमिकों से कहा कि वह जहां रह रहे हैं वहीं रहें। अगर वह कोरोना के संक्रमण को लेकर अपने गृह जनपद लौटते हैं तो उनके गृह जनपद के लोगों को भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सेना ने लांच किया ये बड़ा ऑपरेशन

श्रमिकों को याद दिलाया

योगी आदित्यनाथ ने इन श्रमिकों को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में लाक डाउन लगाया हुआ है । इसलिए ऐसे में मजदूर कोई भी यात्रा आदि ना करें । वह जहां हैं वहां की सरकार उनका पूरा ख्याल रखेगी।

इसे भी पढ़ें

ये हैं कोरोना के दुश्मन, घबड़ाएं नहीं, घरों में रहें मुकाबला जारी रखें

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी श्रमिक जहां रह रहे हैं । वह अपने घर पर ही रहे और अपने गृह जनपद लौटकर परिवार तथा पड़ोसियों के लिए चिंता का सबब ना बने । योगी ने अलग अलग मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि ऐसे श्रमिकों के रहने तथा खाने आदि की पूरी व्यवस्था की जाए।

इसे भी पढ़ें

कोरोना की जंगः हम जीते हैं, हम जीतेंगे, अंततः हम जीत ही लेंगे

Tags:    

Similar News