NRHM घोटाला: बसपा के तत्कालीन मंत्री के माता-पिता ने दी चार्जशीट को चुनौती

कई करोड़ के एनआरएचएम घोटाले में आईएएस अधिकारी के अलावा कई डाक्टरों, ठेकेदारों और बसपा सरकार के कई मंत्रियों के नाम उजागर हुए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई को जांच सौंपी गयी थी। सीबीआई ने इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री के माता-पिता के खिलाफ भी आरोपपत्र दायर किया है।

Update: 2016-09-02 15:20 GMT

इलाहाबाद: एनआरएचएम घोटाले में आरोपी बसपा सरकार के पूर्व कबीना मंत्री अंटू मिश्रा के माता-पिता ने सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। दिनेश चन्द्र मिश्र और विमला मिश्र की याचिका पर न्यायमूर्ति अरूण टंडन की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई। याचिका पर नौ सितम्बर को फिर सुनवाई होगी।

चार्जशीट को चुनौती

-स्वास्थ्य मंत्री रहे अंटू मिश्रा के माता पिता पर भी घोटाले में शामिल होने का आरोप है।

-कई करोड़ के एनआरएचएम घोटाले में आईएएस अधिकारी के अलावा कई डाक्टरों, ठेकेदारों और बसपा सरकार के कई मंत्रियों के नाम उजागर हुए थे।

-घटना की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई को जांच सौंपी गयी थी। सीबीआई ने इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री के माता-पिता के खिलाफ भी आरोपपत्र दायर किया है।

-हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी गयी है जिस पर 9 सितम्बर को सुनवाई होगी।

-पूर्व मंत्री के माता-पिता की तरफ से बसपा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र मिश्र ने बहस

Tags:    

Similar News