महिला जिला अस्पताल के SNCU में डांस का वीडियो वायरल
सरकारी अस्पतालों में मरीजे के साथ लापरवाही जगजाहिर है। कई बार ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं कि अस्पताल में मरीज बेहाल हैं और स्टाफ पार्टी और डांस में मस्त है। एक बार फिर ऐसी लापरवाही का मामला सामने आया है। अब मुरादाबाद के महिला जिला अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है।
मुरादाबाद: सरकारी अस्पतालों में मरीजे के साथ लापरवाही जगजाहिर है। कई बार ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं कि अस्पताल में मरीज बेहाल हैं और स्टाफ पार्टी और डांस में मस्त है। एक बार फिर ऐसी लापरवाही का मामला सामने आया है। अब मुरादाबाद के महिला जिला अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है।
मुरादाबाद के महिला जिला अस्पताल के अंदर नर्सों और स्टाफ द्वारा म्यूजिक बजाकर लड़की आंख मारे गाने पर डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो नवजात शिशुओं के इलाज के लिए बने नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (SNCU) के अंदर का है। इस इकाई में गंभीर बीमार से पीड़ित नवजात को इलाज के लिए रखा जाता है।
भर्ती नवजात को कोई समस्या न हो इसलिए इसके अंदर स्टाफ के अलावा पीड़ित के माता-पिता का भी अंदर आना वर्जित होता है। उसी जगह अंदर ड्यूटी देने वाली नर्स व अन्य स्टाफ बिना किसी रोकटोक के नाचते दिख रहे हैं। साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में जोरदार आवाज में लड़की आंख मारे गाना बजाकर जोरदार डांस किया जा रहा है। ये वीडियो नए साल यानि कि 1 जनवरी का है।
अस्पताल की सीएमएस कल्पना सिंह के मुताबिक 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक इस यूनिट में 5 बच्चे इलाज के लिए भर्ती थे। सीएमएस ने कहा कि इस यूनिट में गंभीर बच्चों को भर्ती किया जाता है, लेकिन अस्पताल में हुए जश्न और इस डांस के बारे में उन्हें नहीं पता है, लेकिन वीडियो में उनके अस्पातल के ही स्टाफ है।