सावधान! अगर OLX से खरीदते हैं सामान तो दिल थामकर पढ़ें ये जरूरी खबर
इस गैंग के अन्य 3 लोग सचिन ,अनूप और एक अन्य अभी भी पुलिस की पकड़ से परे हैं। फिलहाल पुलिस उनकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है।;
मेरठ: अगर आप सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन एप OLX का इस्तेमाल करते है तो ये खबर पढ़ना आपका लिए बेहद ही जरूरी है।
दरअसल मामला कुछ यूं है कि मेरठ थाना अंतर्गत परतापुर पुलिस ने बाइक चोरी और लूट करने वाले गैंग के दो सदस्यों को धर दबोचा है।
जिनके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक के बरामद की है। अभियुक्त इतने शातिर हैं कि ये लोग चोरी किये वाहनों को OLX पर बेचते थे। फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की भी धरपकड़ भी जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें...1 साल में पैदा 4 बच्चे: मैडम ने तो पूरी स्क्रिप्ट ही तैयारी कर रखी थी
ये है पूरा मामला
मेरठ कि थाना परतापुर पुलिस को सूचना मिली कि बाइक लुटेरे बाइक बेचने की फिराक में लगे हुए हैं। यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अर्जुन और महेश नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन लूट और चोरी की बाइकें बरामद की हैं।
पुलिस इनसे पूछताछ में जानकारी जुटाई कि ये लोग मेरठ और आसपास के इलाकों से बाइक को निशाना बनाते थे और इन बाइकों को OLX पर ऑनलाइन बेच दिया करते थे।
इस गैंग के अन्य 3 लोग सचिन ,अनूप और एक अन्य अभी भी पुलिस की पकड़ से परे हैं। फिलहाल पुलिस उनकी धरपकड़ के प्रयास कर रही है।
पुलिस की माने तो ये लोग अपने गलत शौक पूरा करने के लिए शॉर्ट-कट तरीका अपनाएं हुए थे। लगातार यह गैंग पिछले काफी समय से इलाके में सक्रिय है और पहले भी बाइक चोरी के मामलों में जेल काट चुके हैं।
पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपी की निशानदेही से करीब 6 बाई के बरामद की है और अभी भी इनकी निशानदेही पर बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
जबकि इनके इन साथी जो कि नॉएडा और बागपत के रहने वाले हैं उनको गिरफ्तार करने की पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें...नहीं थम रहा पत्रकारों पर हमले का सिलसिला, अब ये बने निशाने