Ordinance Row: दिल्ली CM केजरीवाल और भगवंत मान की सपा अध्यक्ष से मुलाकात, अखिलेश बोले-...अध्यादेश पर हम साथ हैं

CM Kejriwal Meets Akhilesh Yadav: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। इसी क्रम ने आज वो लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले हैं। दिल्ली अध्यादेश मसले पर केंद्र के साथ खींचतान के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख से मुलाकात की।

Update:2023-06-07 22:03 IST
दिल्ली CM केजरीवाल और अखिलेश यादव (Photo: आशुतोष त्रिपाठी)

CM Kejriwal Meets Akhilesh Yadav: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) बुधवार (07 जून) को लखनऊ पहुंचे। दोनों नेताओं की मुलाकात समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से हुई। अखिलेश और APP नेताओं की मुलाकात के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ। जिसमें विपक्षी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला।

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर AAP कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। लखनऊ में सपा चीफ अखिलेश यादव ने सीएम केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे।

अखिलेश बोले- अध्यादेश पर हम साथ हैं

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अध्यादेश के मुद्दे पर हमारी पार्टी आपके साथ है। हम आपको समर्थन देंगे।'

केजरीवाल- केंद्र ने अध्यादेश के जरिये हमारे अधिकार छीने

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविन्द केजरीवाल ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने हमें जो शक्तियां दिन थी उसे केंद्र सरकार ने छीन ली। उन्होंने कहा, लंबे संघर्ष के बाद हमने दिल्ली के लोगों के लिए काम करना शुरू किया। दिल्ली की जनता ने हमें बहुमत देकर विधानसभा भेजा। जब काम कर रहे हैं तो केंद्र सरकार बात-बात पर अड़ंगा लगाती रही। अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार जो सर्वोच्च न्यायालय ने हमें दिया था, उसे एक अध्यादेश के माध्यम से छीन लिया।'

'SC की संविधान पीठ ने हमारे हक़ में दिया था फैसला'

दिल्ली सीएम ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए आगे कहा, '11 मई को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 5-0 से फैसला दिया कि, सारी शक्तियां चुनी हुई सरकार के पास होनी चाहिए। अगर, ऐसा नहीं होगा तो चुनी हुई सरकार काम नहीं कर सकती। ये संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों को उनके अधिकार की दिशा में कोर्ट का ये फैसला महत्वपूर्ण था, मगर केंद्र की सरकार ने उसे पलट दिया।'
.
...अध्यादेश को रोक सकते हैं

केजरीवाल ने आगे कहा, 'केंद्र द्वारा लाया गया अध्यादेश जब संसद के अंदर आएगा, लोकसभा में तो बीजेपी का बहुमत है मगर राज्यसभा में उनकी मेजोरिटी नहीं है। इसलिए तमाम विपक्षी पार्टियां साथ आ जाएं तो राज्यसभा में इस अध्यादेश को हराया जा सकता है।'

अध्यादेश के लिए समर्थन जुटा रहे केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश (Ordinance Row) के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थन को मजबूत करने के प्रयासों में जुटे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात हुई। AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अध्यादेश के खिलाफ समर्थन हासिल करने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं से संपर्क में जुटे हैं। उनका मकसद संसद में विधेयक लाए जाने पर उसे बदलने की केंद्र की कोशिश को विफल करना है।

कई दलों के नेताओं से कर चुके हैं मुलाकात

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray), झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR), तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin), एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी बैठकें कर चुके हैं। उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी बातचीत की।

Tags:    

Similar News