मुरादाबादः यूपी विधानसभा चुनावों के करीब आते ही नेताओं का सूबे का दौरा बढ़ गया है। साथ ही इस दौरान उनकी जुबान से विपक्षी नेताओं के खिलाफ अशोभनीय भाषा भी निकल रही है। ताजा मामला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का है। गुरुवार को मुरादाबाद में ओवैसी भाषण देते वक्त इतना जोश में आए कि उनके बोल बिगड़ गए। उन्होंने खुद को यूपी के सीएम अखिलेश का बाप बता दिया।
क्या बोले ओवैसी?
ओवैसी ने अपना सारा फोकस मुस्लिम वोटरों पर रखा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे के पीड़ितों को तीन साल बाद भी न्याय का इंतजार है। असदुद्दीन ने कहा कि सपा के चार साल के कार्यकाल में यूपी में 200 से ज्यादा दंगे हुए हैं। उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि 11वीं और 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत केंद्र से यूपी को जो करोड़ों रुपया मिला था, वो कहां गया। इसके अलावा अखिलेश और शिवपाल के झगड़े पर तंज कसते हुए कहा कि सपा का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है।
मुसलमानों को ठगे जाने का उठाया मुद्दा
ओवैसी ने सपा पर मुस्लिम वोटरों को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि 18 फीसदी आरक्षण की बात सिर्फ दिखावा थी। आज मुसलमान सरकारी नौकरी में कम, झूठे मुकदमों में जेल में ज्यादा हैं। यूपी में सिर्फ यादवों की सरकार है। इसी दौरान उन्होंने खुद को अखिलेश का बाप बता दिया और कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के 15 विधायक भी चुने गए तो मुलायम, माया और मोदी को चैन से नहीं बैठने देंगे। असदुद्दीन ने ये भी कहा कि मुस्लिम युवा अगर अपनी जमात का साथ दें तो हम 70 साल का हिसाब लेंगे।