Aaj Ka Mausam: मौसम पर आया बड़ा अपडेट, आने वाले 2 से 3 दिनों में इन जिलों में दिखेगा भयंकर कोहरा

Aaj Ka Mausam: हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में हो रही बर्फ़बारी का असर यहाँ के मौसम पर भी दिखने लगा है।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-01 09:18 IST

Aaj Ka Mausam: हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में तेज बर्फबारी का असर दिल्ली समेत यूपी के कई जिलों पर दिखना शुरू हो गया है। जैसा कि पिछले दो-तीन दिनों से देखा जा रहा है कि मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। इसी के साथ आने वाले दो से तीन दिनों में यूपी में कोहरे का असर दिखने वालाा है। मौसम विभाग का मौसम को लेकर कहना है कि आने वाले दिनों में यूपी में ठंड बढ़ने वाली है। इसी के साथ मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी में कोहरे की समस्या फिलहाल बरकरार रहने वाली है। इन सब के अलावा मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 से 3 दिन बाद मौसम में काफी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि 2 से 3 दिन बाद तापमान में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड काफी बढ़ जाएगी। 

कई जिलों में कोहरे का असर 

यूपी में अब कोहरे का असर दिखना शुरू और अब इसका असर लम्बे समय तक बना रहेगा। जिससे लोगों को काफी समस्या हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले 2 से 3 दिन के लिए मौसम में स्थिरता बनी रहेगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने उन जिलों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है जहाँ मौसम ठंडा रहने वाला है। IMD ने यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में भी सावधानी का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर समेत आस पास के इलाको में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कोहरे के समय लोगों को अधिक सावधानी बरतने के भी आदेश दिए हैं। 

Tags:    

Similar News