PAC स्थापना दिवस: CM योगी ने की संसद हमले की यादें ताजा

Update:2017-12-17 11:42 IST
PAC स्थापना दिवस: CM योगी बोले- आपने हर जगह उपयोगिता सिद्ध की

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएसी दिवस समारोह 2017 पर संसद हमले की यादें ताजा करते हुए कहा, कि 'जब संसद पर हमला हुआ था तब मैं इस बात का गवाह रहा हूं कि पीएसी के जवानों ने आतंकवादियों को ढेर किया। अयोध्या पर आतंकी हमले का जवाब पीएसी जवानों ने दिया। उनकी बहादुरी की देश और दुनिया ने प्रशंसा की। जिन प्रदेशों में पीएसी ने काम किया है, वहां के स्थानीय निवासियों के जेहन में यूपी की अच्छी ​छवि बनी है।'

उन्होंने कहा, कि यूपी पीएसी ने 69 वर्ष के अपने गौरवशाली इतिहास में अहम योगदान दिया है। जिन प्रदेशो में पीएसी कार्यरत रही है। वहां नक्सवाल के विरूद्ध अभियान, निष्पक्ष चुनाव कराने में निष्पक्षता, साहस और व्यावसायिक दक्षता के मानक स्थपित किए हैं। प्रयाग राज मेला को सकुशल सम्पन्न करने के साथ अयोध्या, मथुरा, काशी, न्यायालयों के सुरक्षा में अहम योगदान दिया है।

सीएम आदित्यनाथ ने लांस एन्जिल्स कैलेफोर्निया में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स—2017 में भारतीय पुलिस टीम के सदस्य के रूप में प्रतिभागी प्लाटून कमान्डर चन्द्रहास कुशवाहा को 2.50 लाख रुपए के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भी दिया। द्वितीय वाहिनी पीएसी, सीतापुर में नियुक्त कुशवाहा ने विभिन्न प्रतिस्पद्र्धाओ में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक भी हासिल किया है।

अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा, कि बीते तीन माह में पीएसी में 1024 कर्मियों को पदोन्नति दी गई है। एसडीआरएफ के गठन की स्वीकृति मिलने के बाद पहले चरण में तीन कंपनियां तैयार कर ली गई हैं और तीन कम्पनियां जल्द ही तैयार हो जाएंगी। 156 कर्मियों को मेट्रो की सुरक्षा में लगाया गया है। नवगठित टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में भारी संख्या में पीएसी कर्मचारी लगाए गए हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में 10 कम्पनी पीएसी भेजी गई थी। उप्र नगर निकाय चुनाव भी पीएसी ने सकुशल सम्पन्न कराया है।

इन्हें किया गया पुरस्कृत

-सर्वोत्तम प्लाटून चल वैजयंती 42वीं वाहिनी पीएसी इलाहाबाद को मिला।

-प्लाटून कमांडर रामदत्त यादव ने पुरस्कार प्राप्त किया।

-सर्वोत्तम खिलाड़ी की ट्रॉफी 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर को दिया गया।

-उत्तम डिमांस्ट्रेशन चल वैजयंती 6वीं वाहिनी पीएसी आरआरएफ मेरठ को दिया गया।

-सर्वोत्तम डिमांस्ट्रेशन चल वैजयंती 32वी वाहिनी पीएसी को दिया गया।

-श्रेष्ठ कार्य ट्रॉफी 32वीं वाहिनी पीएसी को दिया गया।

-सर्वश्रेष्ठ कार्य ट्रॉफी 6वीं वाहिनी पीएसी आरआरएफ मेरठ को दिया गया।

-उत्तम वाहिनी चल वैजयंती 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर को दिया गया।

-अति उत्तम वाहिनी चल वैजयंती 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर को दिया गया।

-सर्वोत्त्म वाहिनी चल वैजयंती 43वीं वाहिनी पीएसी एटा को दिया गया।

18 हजार जवानों की भर्ती प्रक्रिया चल रही

योगी ने कहा, कि वर्तमान में पीएसी की 33 वाहिनियों में 273 कंपनियां स्वीकृत हैं। इनमें से 199कंपनियां क्रियाशील हैं, जबकि 74 अक्रियाशील हैं। इन अक्रियाशील कंपनियों को क्रियाशील किए जाने के लिए 18 हजार जवानों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। एसडीआरएफ की एक वाहिनी के गठन के पश्चात उसकी प्रस्तावित 06 कंपनियों में से प्रारंभिक चरण में 03 कंपनियां गठित की जा चुकी हैं। अगले चरण में शेष 03 कंपनियां गठित होना प्रस्तावित है।

35वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित ‘पीएसी दिवस समारोह-2017’ को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, कि एटीएस और एसटीएफ जैसे महत्वपूर्ण संगठनों में भी पीएसी के ही कमांडो तैनात हैं। इसके अलावा सीआईएसएफ की तर्ज पर लखनऊ मेट्रो की सुरक्षा का कार्य भी पीएसी द्वारा ही किया जा रहा है। नोएडा मेट्रो की भी सुरक्षा पीएसी द्वारा ही किया जाना प्रस्तावित है।

Tags:    

Similar News