तेज प्रताप सिंह
गोंडा: गोंडा जिले का प्रमोद कुमार गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में शामिल हो गया है। प्रमोद उन ११४५ कलाकारों में शामिल था जिन्होंने एक साथ एक समय में बैठ कर पेंटिंग बनायी। ये आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुआ।
परसपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मोहना के बैशन पुरवा में जन्मे प्रमोद कुमार ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में ‘एक पेड़, एक जिंदगी’ की चित्रकारी कर यह साबित कर दिखाया है कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।
प्रमोद ने बताया कि मोनाड विश्वविद्यालय के छात्रों ने ललित कला विभागायक्ष डा. राना सब्यसांची के नेतृत्व में आयोजित एक पेंटिंग इवेंट में भाग लिया। इसमें देश के 1145 कलाकारों ने भाग लिया। प्रमोद ने बताया कि इससे पहले चीन में एक साथ 745 कलाकारों ने भाग लिया था।