World Water Day: विश्व जल दिवस पर परमार्थ को मिला देश का प्रतिष्ठित वाटर चैंपियन अवार्ड

इंटरनेशनल वाटर एसोसिएशन और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के सहयोग से वाटर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स की शुरुआत की थी। जूरी द्वारा परमार्थ समाज सेवी संस्थान को ‘वाटर चैंपियन अवार्ड’ से विश्व जल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-23 21:00 IST

परमार्थ के प्रमुख संजय सिंह को सोका नोडा एवं भरत लाल वाटर चैंपियन पुरस्कार प्रदान करते हुए। 

World Water Day: इंटरनेशनल वाटर एसोसिएशन (International Water Association) एवं यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (United Nations Development Program) ने परमार्थ समाज सेवी संस्थान (Parmarth Social Service Institute Bundelkhand) को जल संरक्षण के लगातार बेहतर प्रयास जैसे 'जल सहेली ' समूहों और अन्य स्थानीय जल संरक्षण अभियानों के माध्यम से बुंदेलखंड में लोगों की आजीविका में सुधार करने हेतु देश के प्रतिष्ठित 'वाटर चैंपियन अवार्ड' से विश्व जल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया है।

वाटर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स की शुरुआत की

गौरतलब है की देश की प्रतिष्ठित संस्था टेरी ( ऊर्जा शोध संस्थान) ने इंटरनेशनल वाटर एसोसिएशन (International Water Association) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के सहयोग से वाटर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य जल पर सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि को सुगम बनाने के प्रयासों को मान्यता देना है। इन पुरुस्कारों को विभिन्न प्रकार की श्रेणियों में रखा गया था जो अलग - अलग क्षेत्रों में प्रदान किया गया। यह अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में सुसंगत और व्यापक तरीके से कार्य कर रहे संगठनों को दिया गया।

परमार्थ समाज सेवी संस्थान को किया सम्मानित

इस पुरस्कार का चयन स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया जिसमें जूरी द्वारा परमार्थ समाज सेवी संस्थान (Parmarth Social Service Institute) को वाटर चैंपियन अवार्ड के लिए चयनित किया था। परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने लगभग २ दशक से बुंदेलखंड में जल संरक्षण के विभिन्न मॉडलों को विकसित किया है। आज यह मॉडल जन उपयोगी साबित हो रहे हैं।

ज्ञात रहे कि परमार्थ समाज सेवी संस्थान बुंदेलखंड (Parmarth Social Service Institute Bundelkhand) के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के क्षेत्र में परंपरागत जल संरचना चंदेली बुन्देली तालाबों के पुनर्जीवन एवम जल सहेली, पानी पंचायतों नदी घाटी संघटन एवं ग्राम स्तरीय पेयजल सुरक्षा निर्माण जैसे अभिनव प्रयोग किये हैं। विश्व जल दिवस के अवसर पर दिल्ली के पर्यावास केंद्र ( हैबिटेट सेंटर ) में आयोजित एक समारोह में इस पुरस्कार को प्रदान किया। यह सम्मान भारत में संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख डॉ सुकाया नोडा एवं भारत में लोकपाल के एवं पूर्व अतिरिक्त सचिव जीवन मिशन भारत सरकार के भरत लाल एवं टेरी की महानिदेशक विभा धवन के द्वारा प्रदान किया गया।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News