Baghpat में भाजपा विधायक ने पूछा- कांग्रेस, सपा, बसपा लाकर क्या तालिबान बनाना चाहते हो, विकास हजम नहीं हो रहा है?
मोहित बेनीवाल ने मंच से कहा कि जब हमारे गांवों में एक किसान दूसरे किसान से मिलता है तो राम राम कहता है। जब अयोध्या हम सबके मन मे बसती है तो एक नारा जय श्री राम के घोष के साथ लगना चाहिए।
Baghpat News: बागपत विधानसभा क्षेत्र के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कोलिज में आयोजित बीजेपी (BJP) के प्रबुद्ध सम्मेलन (Prabuddha Sammelan) में पहुंचे बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल और बागपत से विधायक योगेश धामा ने आज विपक्षी पार्टियों को जमकर निशाने पर लिया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी के महिला सुरक्षा पर सवाल उठाने के ट्वीट पर कहा कि राहुल बाबा एसी से निकल जमीन पर उतरकर जानें हकीकत, क्योंकि प्रदेश में महिलाएं सशक्त हैं। वहीं विधायक योगेश धामा ने मंच से कहा कि उन लोगो से पूछो की सपा, बसपा और कांग्रेस को लाकर क्या तालिबान बनाना चाहते हो? या विकास हज़म ही नहीं हो रहा है?
बीजेपी विधायक योगेश धामा ने कहा कि लोगों को समझाओ कि आप सपा, बसपा या कांग्रेस को लाना चाहते हैं क्योंकि और कोई पार्टी यहां है नहीं, तालिबान बनाना चाहते हो क्या आप लोग यहां? विकास हजम नहीं हो रहा है क्या आप लोगों को?
मोहित बेनीवाल ने मंच से कहा कि जब हमारे गांवों में एक किसान दूसरे किसान से मिलता है तो राम राम कहता है। जब अयोध्या हम सबके मन मे बसती है तो एक नारा जय श्री राम के घोष के साथ लगना चाहिए। जो अयोध्या से बंगाल, असम, दिल्ली व लखनऊ से पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की पंचायत में क्या नारे लगते हैं वो हमारी समझ से परे है।
उन्होंने प्रेसवार्ता में राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा अभी नीचे जमीन पर आकर के लोगों का हालचाल जानें ओर लोगो का सरकार के बारे में कया मत है पहले उसे समझें। घर में एयरकंडीश्नर में बैठकर के ट्वीट करने और प्रेसनोट जारी करने से राजनीति नहीं चलती, क्योंकि सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के चलते सभी महिलाएं सशक्त हैं। पिछले सरकारों सपा व कांग्रेस ने महिलाओं की चिंता ही नही की थी केवल ट्वीट ओर झूठे वादे किए थे।
राकेश टिकैत के सरकार के खिलाफ़ गांवो का दौरा करने पर कहा कि वे स्वतन्त्र है कोई कहीं भी जा सकता है ओर अगर बहुत मन है तो आएं और राजनीतिक दल बनाकर चुनाव लड़ें। बीजेपी चुनाव लड़ेगी ओर पूर्ण बहुमत के साथ साढ़े तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान बीजेपी के ही साथ खड़ा है।