Baghpat News: बीजेपी नेता आत्माराम तोमर की घर में घुसकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
Baghpat News: बड़ौत थाना क्षेत्र के बिजरौल रोड का मामला है जहां पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री एवं भाजपा नेता डॉ आत्माराम तोमर अपने आवास पर संदिग्ध परिस्तिथियों में मृत (Atmaram Tomar Died) पाए गए।
Baghpat News: यूपी के बागपत से भाजपा नेता की हत्या (BJP leader murder) से सनसनी फैल गई है। ये बड़ौत थाना क्षेत्र के बिजरौल रोड का मामला है जहां पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री एवं भाजपा नेता डॉ आत्माराम तोमर अपने आवास पर संदिग्ध परिस्तिथियों में मृत (Atmaram Tomar Died) पाए गए। घर मे अकेले रहने वाले भाजपा नेता डॉ आत्माराम तोमर की गला घोंट कर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन अब ताजा अपडेट से पता चला है कि मंत्री आत्माराम तोमर की घर में घुसकर हत्या की गई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था, उन हत्यारों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है जिसेक बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए भेजा जा चुका है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।
कल शाम यानी नौ सितम्बर को बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। स्कॉर्पियो लूटकर ले जाते बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए , 45 मिनट में कत्ल और कार लूट की वारदात को दिया अंजाम। गमछे से गला दबाकर की गई हत्या, घर मे अकेले रहते थे आत्माराम तोमर।
आपको बता दें, छपरौली से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके डॉ आत्माराम तोमर जनता वैदिक इंटर कॉलेज बड़ौत के प्रधानाचार्य भी रह चुके थे। 1997 में डॉ आत्माराम तोमर रहे थे गन्ना संस्थान के उपाध्यक्ष । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू की दी है। बताया जा रहा है कि डॉ आत्माराम तोमर की हत्या कर उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी भी बदमाश ले गए।
परिजनों ने लगाया ये आरोप
डॉ आत्माराम तोमर के बिजरोल रोड स्तिथ आवास पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। देर रात्रि भाजपा नेता की हत्या को दिया गया था अंजाम। इस हादसे के बाद परिजनों का कहना है कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई है।