Baghpat News: तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
Baghpat News: आजमपुर मुलसम गांव के वन क्षेत्र में एक मादा तेंदुआ तेंदुआ का शव पड़ा मिला । सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत तेंदुए के बारे में ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।;
Baghpat News: उत्तरप्रदेश के बागपत (Baghpat) जनपद के आजमपुर (Azampur) मुलसम गॉव के जंगल मे तेंदुए का शव (leopard dead body) मिलने से हड़कम्प मच गया । मृत अवस्था मे तेंदुए को पड़ा देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे जिन्होंने वन विभाग ( Forest department) को मामले की जानकारी दी । सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी व उनकी टीम मौके पर पहुँची । फिलहाल तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है ।
बताया गया है कि दोघट थाना क्षेत्र के आजमपुर मुलसम गांव के वन क्षेत्र में एक मादा तेंदुआ (female leopard) का शव पड़ा मिला । सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत तेंदुए के बारे में ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। वहीं सूचना पर पंहुचे डीएफओ बागपत ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया।
वन विभाग को सूचना दी हुई की वन क्षेत्र में एक तेंदुआ मृत पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन क्षेत्राधिकारी बड़ौत राजपाल सिंह, वन दरोगा दीपक सिरोही, वन दरोगा रवि चौधरी, वन रक्षक विनय शर्मा आदि मौके पर पहुंचे। तथा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। जिसपर डीएफओ बागपत हेमंत कुमार सेठ मौके पर पहुंचे तथा वन कर्मियों व ग्रामीणों से इस संबंध में जानकारी जुटाई गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा तेंदुए की मौत का कारण
डीएफओ बागपत हेमंत कुमार सेठ ने बताया की मृत तेंदुआ मादा है जिसकी उम्र पांच छह वर्ष के बीच प्रथम दृष्टया दिखाई दे रही है। मृत तेंदुआ को पोस्टमार्टम के लिए बागपत ले जाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण पता चल पाएगा। इस संबंध में ग्रामीणों से जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही तेंदुए की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा हो जाएगा ।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021