Jawed Habib थूक मामला: अब जावेद हबीब पर थूकने वाले को 51 हज़ार का इनाम, भाजपा नेता का बड़ा एलान

Baghpat News: बागपत निवासी बीजेपी नेता मनुपाल बंसल पहले भी विवादों में घिरे रह चुके है ।

Report :  Paras Jain
Published By :  Monika
Update: 2022-01-12 10:40 GMT

जावेद हबीब फोटो  (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Baghpat News: बागपत में अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता मनुपाल बंसल (BJP leader Manupal Bansal) ने एक और विवादित पोस्ट डाली है । इस बार मनुपाल बंसल ने अपने फेसबुक एकाउंट (Facebook post) से जावेद हबीब (Jawed Habib) के ऊपर थूकने पर 51 हज़ार रुपये का इनाम घोषित करने की बात कही है ।

जावेद हबीब ने बागपत के बडौत की रहने वाली एक महिला के सिर पर सेमिनार के दौरान थूक दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा । हालांकि जावेद हबीब ने माफी भी मांगी थी लेकिन भाजपा नेता की पोस्ट से ये मामला दोबारा से गर्माता हुआ नजर आ रहा है।

जावेद हबीब थूक मामला

आपको बता दे, कि बीते 3 जनवरी को मुज़फ्फरनगर जनपद के किंग विला में एक सेमिनार का आयोजन किया गया था । जिसमे मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट/ डिजाइनर जावेद हबीब बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे थे ।

जिन्होंने सेमिनार के दौरान बागपत के बड़ौत की रहने वाली एक महिला (पूजा गुप्ता) के सिर पर थूक दिया। जिसका एक वीडियो ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सभी पर तेज़ी से वायरल हुआ । इस वायरल वीडियो में जावेद हबीब ये कहते हुए नज़र आ रहे है कि यदि आप कटिंग करे और आपके पास पानी न हो तो थूक कर बाल बनाये जा सकते है । थूक में इतनी जान है ।

बीजेपी नेता मनुपाल बंसल का पोस्ट (फोटो : सोशल मीडिया )

जावेद हबीब का ये थूक कांड अब उनके गले की फांस बनता हुआ नज़र आ रहा है । एक ओर जहां पीड़ित महिला ने मीडिया को अपना बयान देते हुए कहा है कि जावेद हबीब के माफी मांगने से वह सन्तुष्ट नही है इसमें कानून कड़ी कारवाई करे । जिससे जावेद हबीब ही नहीं बल्कि कोई और भी ऐसा करने की हिम्मत न जुटा सके तो वही बीजेपी नेता में आरोपित जावेद हबीब के ऊपर थूकने पर 51 हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर दिया जिसका उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक एकाउंट से पोस्ट भी जारी किया है।

वही जावेद हबीब राज्य महिला आयोग के निशाने पर भी है औऱ मुज़फ्फरनगर में उक्त प्रकरण में पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुटी हुई है ।

मनुपाल बंसल पर रहा ये भी विवाद 

आपको बता दे कि बागपत निवासी बीजेपी नेता मनुपाल बंसल पहले भी एक मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ कर विवादों में घिरे रह चुके है । वर्तमान में बागपत जिला पंचायत सदस्य है और भाजपा के किसान मोर्चा के जिला महामंत्री भी है । एक बार फिर बीजेपी नेता के जावेद हबीब पर थूकने पर 51 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किये जाने के बाद कही न कही जावेद हबीब का बागपत की ब्यूटीशियन पूजा के सिर पर थूकने का ये मामला गर्मा सकता है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News