Up Election 2022 : डीएम ने दिए चुनाव में नियमों का पालन करने के निर्देश, आठ विधानसभा क्षेत्रों में होगा घमासान

Up Election 2022 : यूपी में आज बिजनौर के जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने चुनाव में नियमों का पालन कराने के लिए दिशा निर्देश दिए।

Published By :  Ragini Sinha
Update: 2022-01-09 10:29 GMT

Up Election 2022 : दूसरे चरण में होगा विधानसभा चुनाव


Up Election 2022 : चुनाव आचार संहिता लगते ही जिले के अफसरों ने विधानसभा चुनाव कराने के लिये कमर कस ली है। सभी आठ विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर / सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किये गए है। बिजनौर जिले में सभी आठ विधानसभाओं में दूसरे चरण में मतदान होगा। जिले की सभी 8 विधानसभाओं के लिए 21 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रत्यशियों का नॉमिनेशन होगा। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।  31 जनवरी को नाम वापसी की जाएगी।  14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा । 

डीएम ने दिए आदेश

यूपी में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद आज बिजनौर के जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने प्रेस वार्ता कर चुनाव में नियमों का पालन कराने के लिए दिशा निर्देश दिए है। डीएम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से कराया जाएगा। जो भी आचार संहिता का उलंघन करेगा उसके खिलाफ शख्त कार्यवाई की जाएगी। 

कुल मतदान केंद्र 1671 बनाये गए

डीएम ने आगे बताया कि आगामी 21 जनवरी से उम्मीदवार नामांकन करा सकते है,  28 जनवरी अंतिम तारीख है। नामांकन करने के लिए 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 31 जनवरी को नाम वापसी की तारीख है और 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होगा। जिले में कुल मतदान केंद्र 1671 बनाये गए है। 3111 मतदान स्थल बनाये गए है। जिले की सभी 8 विधान सभाओं में 14 लाख 25 हजार 204 पुरुष मतदाता वोट डालेंगे, जबकि 12 लाख 65 हजार 111 महिला मतदाता अपना वोट डालेंगी। अन्य 133 मतदाता वोट डालेंगे।

मतदान केंद्रों पर पैरामिल्ट्री फोर्स

 जिले में कुल 26 लाख 90 हजार 448 मतदाता है। जिले में कुल दिव्यांग मतदाता 18 हजार 101 मतदाता है और 80 वर्ष से अधिक जिले में कुल मतदाता 38 हजार 222 है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिल्ट्री फोर्स के साथ साथ यूपी पुलिस की भारी तादात में ड्यूटी लगाई जाएगी।संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी और बेव कैमरों से निगरानी की जाएगी । 

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News