Bulandshahr News: बुलंदशहर जेल में जिम, बॉडी बनाएंगे बंदी, डीजी जेल ने किया उद्घाटन
Bulandshahr News: बंदियों को वरिष्ठ एवं सेहतमंद बनाने के लिए जेल में आधुनिक जिम का निर्माण कराया है जिसका उद्घाटन जेल के डीजी आनंद कुमार ने फीता काट कर और फिटनेस मशीनों को चेक कर किया।
Bulandshahr News : बुलंदशहर की जेल के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल (Jail Superintendent Mijaji Lal) के मिजाज बंदियों की सेहत सुधारने में लगे हैं। बुलंदशहर की जेल (Bulandshahr Jail) में बाकायदा बंदियों को वरिष्ठ एवं सेहतमंद बनाने के लिए जेल में आधुनिक जिम (modern gym in jail) का निर्माण कराया है जिसका उद्घाटन जेल के डीजी आनंद कुमार ने फीता काट कर और फिटनेस मशीनों को चेक कर किया।
डी०जी० कारागार आनन्द कुमार ने बुलंदशहर जिला कारागार का निरीक्षण (Bulandshahr District Jail Inspection) किया। सर्वप्रथम डीजी जेल को सलामी दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह, प्रभारी उप महानिरीक्षक कारगार मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ, जेल अधीक्षक मिजाजीलाल व अन्य पुलिस / कारागार कर्मियों ने आनंद कुमार का स्वागत किया।
तदोपरान्त डीजी जेल आनंद कुमार ने जिला कारागार के विभिन्न स्थानों पर लगे डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, रिहाई डिस्प्ले बोर्ड, बंदियों की सेहत के लिये बनाये गये अत्याधुनिक जिम, आईजीआरएस सिस्टम (बंदी शिकायत निवारण प्रणाली) तथा बहुउददेशीय हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा कि जेल में मानवाधिकारों का पूरी तरह से पालन होना चाहिए। जेल में बंदियों के अधिकारों का हनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीजी जेल आनंद कुमार ने जेल अधीक्षक को जेल सुधार एवं जेल में बंद बंदियों के आचरण में सुधार के गुर भी बताये तथा बंदियों से जेल में रहकर मनोवृति को परिवर्तित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जेल से बाहर जाकर एक साधारण से श्रेष्ठ मानव बनने की भी अपेक्षा जतायी।
बुलंदशहर जेल के अधीक्षक मिजाजी लाल ने कहा कि जन सहयोग से बंदियों के कल्याण एवं उत्थान हेतु जिला प्रशासन एवं विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्था से बेहतर स्थापित कर समाज में कारागार की छवि को एक नई दिशा प्रदान की गई है तथा तनाव व अवसाद से दूर रखने के लिए भी सकारात्मक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जेलर धीरज कुमार, वरिष्ठ डिप्टी जेलर नीरज कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर हरेन्द्र कुमार राठी तथा कारागार के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. के.के. सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी उप महानिरीक्षक कारागार मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ अमिता दुबे तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इत्यादि उपस्थित रहे।
बंदियो से ली प्रदत्त सुविधाओं, अधिकारों की जानकारी
डीजी जेल आनंद कुमार ने बंदियों से जेल में रहन सहन खानपान एवं अन्य शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं वह जेल में समस्याओं की जानकारी ली जेल में महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को मिलने वाले पोषाहार को लेकर भी पूछताछ की तथा बच्चों को अनिवार्य रूप से फल पर दूध अवश्य देने के निर्देश दिए हालांकि महिला बंदियों ने डीजी जेल को बताया कि बच्चों को दूध व फल आदि मिल रहे हैं।
जेल में बॉडी बनायेंगे बंदी!
बुलंदशहर जेल के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि जनपद की समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से बंदियों के स्वास्थ्य को सशक्त और बेहतर बनाने के लिए जिला कारागार में आधुनिक जिम स्थापित किया गया है जिम में बॉडी बिल्डिंग से लेकर अनेक प्रकार के जिम उपकरणों को लगाया गया है जेल से बंदी अपनी फटनेस को फिट रख सकेंगे।
जेल के इन सहयोगियों को किया सम्मानित
डीजी जेल आनन्द कुमार ने अरुण लाट, वाइस प्रेसिडेण्ट कजारिया सिरेमिक्स लिमिटेड सिकन्दराबाद बुलन्दशहर, डीपी सिंह महाप्रबन्धक', 'कजारिया सिरेमिक्स लिमिटेड सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर, मुकेश गुप्ता अध्यक्ष, रोटरी क्लब बुलन्दशहर फैन्डस, सूर्य भूषण मित्तल उर्फ डब्बू सम्मानित सदस्य, रोटरी क्लब बुलन्दशहर फ्रेण्ड्स, दिनेश कपूर, "प्रबन्ध निदेशक फिटनेस वर्ल्ड, सेक्टर-63 नोयडा, गौतमबुद्धनगर, विभा चन्द्रा अध्यक्ष, सुरभि वेलफेयर सोसायटी बुलन्दशहर, मोहित मुस्कान इलैक्ट्रानिक्स, अशोक कुमार शर्मा जनसहयोग संस्थान, हंसी अग्रवाल सुरभि वेलफेयर सोसायटी बुलन्दशहर, वीर सैन जैन तथा संजीव जैन व दीपू गर्ग जिला व्यापार संगठन बुलन्दशहर, सुनीता गोयल 'कोषाध्यक्ष' "सुरभि वेलफेयर सोसायटी बुलन्दशहर, डा० गीतांशु शर्मा रोटरी क्लब बुलन्दशहर फैन्डस, डा. यतेन्द्र शर्मा रोटरी क्लब बुलन्दशहर फैन्डस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021