Bulandshahr News Today: बुलंदशहर का 10 नंबरी बदमाश चूहा गिरफ़्तार, 25 हजार का इनामी था

Bulandshahr News Today: बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस ने आज 25000 रुपये के इनामी व जनपद के टॉप टेन बदमाश जब्बार उर्फ चूहे को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-11-07 13:45 IST

जब्बार उर्फ चूहा (फोटो- न्यूज ट्रैक) 

Bulandshahr News Today: जनपद पुलिस के लिए सिरदर्द बने 25000 रुपये के इनामी व जनपद के टॉप टेन बदमाश जब्बार उर्फ चूहे को गुलावठी पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। चूहे के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है और उसे जेल भेजा जा रहा है। जब्बार उर्फ चूहे पर 32 संगीन मामले दर्ज बताए जाते हैं।

यूपी के योगीराज में बुलंदशहर पुलिस का जनपद के टॉप टेन व इनामी बदमाशों व गौकशों पर जमकर चाबुक चल रहा है। गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि आज सनोटा पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने मुखबिर की सूचना पर गाज़ियाबाद में दबिश दे 25 हज़ार रुपये के इनामी टॉप 10 बदमाश जब्बार उर्फ चूहा पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम चिड़ावक थाना गुलावठी को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक अशोक अशोक कुमार ने मुखबिर की सूचना पर गाजियाबाद में एक मकान में छिपकर रह रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर एक तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया है।

इनामी चूहे पर 32 मामले है दर्ज

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया जब्बार उर्फ चूहा पुत्र गफ्फार निवासी चिड़ावक पुलिस के लिए सिरदर्द बना था। जब्बार के खिलाफ जनपद के गुलावठी, अनूपशहर, जहांगीराबाद, बुलंदशहर कोतवाली देहात, औरंगाबाद आदि थानों में लूट, हत्या के प्रयास, चोरी, गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के 32 संगीन मामले दर्ज है। जब्बार उर्फ चूहे की पुलिस काफी समय से तलाश में जुटी थी।

ठिकाने बदल बदलकर रहता था चूहा

उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जब्बार उर्फ चूहा गुलावठी कोतवाली क्षेत्र से वांछित चल रहा था और ग्राम चिड़ावक में स्थित अपने घर से फरार था, जब्बार उर्फ चूहा ठिकाने बदल बदल कर रहता और आपराधिक वारदातों को अंजाम देना इसका शगल बन गया था। वर्तमान में गाज़ियाबाद जनपद में छिपकर रह रहा था।

Tags:    

Similar News