Meerut Crime News: हत्या व फिरौती की घटनाओं से सहमा जिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी

मेरठ में हत्या व फिरौती की खबर आने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Deepak Raj
Update:2021-08-29 16:05 IST

घटनास्थल के पास यूपी पुलिस 

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व भाजपा नेता मनिंदर पाल सिंह के मोबाइल पर फोन कर हत्या की धमकी दी गई है। बदमाश ने धमकी देते हुए कहा कि वह तिहाड़ जेल से छूटकर आया है। हत्या के लिए दो करोड़ की सुपारी ली है। कल तुम्हारी हत्या कर दूंगा। पुलिस अभी कल कुछ ही घंटों के अंतराल में हुई पार्षद एवं एआईएमआईएम नेता जुबैर एवं बसपा नेता मनोज चौधरी की हत्या का खुलासा करने में सफल भी नही हो सकी थी कि मेरठ-बागपत के जिला सहकारी बैंक चेयरमैन मनिन्दरपाल सिंह को शनिवार रात में उनके समेत स्वजन की भी हत्या करने की धमकी मिली है। इस घटना के बाद से चेयरमैन और उनका परिवार भयभीत है। वहीं स्थानीय पुलिस की साख पर उंगली उठ रही है।


जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व भाजपा नेता मनिंदर पाल सिंह 


मेरठ शहर से सटे पल्लवपुरम निवासी जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात नौ बजकर छह मिनट पर उनके मोबाइल पर धमकी दी गई। कॉल करने वाले ने कहा कि राकू दौराला का दोस्त राजस्थान से चंद्रपाल बोल रहा हूं। मैं गुर्जर हूं, मैंने तुम्हारे नाम की सुपारी ले ली है, मारना तो तुम्हें पड़ेगा ही, तुम मुझसे बच नहीं पाओगे। इसके बाद चेयरमैन के साथ गाली-गलौज की गई। मनिंदर पाल सिंह ने मामले की जानकारी एसएसपी प्रभाकर चौधरी और पल्लवपुरम थाने में दी। पुलिस जांच में जुटी है। चेयरमैन का कहना है कि उन्हें 12 मिनट में चार बार कॉल कर धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने अपना नाम चंद्रपाल बताया, जबकि ट्रूकॉलर पर सुमनदा नाम लिखा आया। फोन काटने के बावजूद भी आरोपी कॉल करता रहा।

पहली बार इस प्रकार की कॉल आई है- भाजपा नेता

जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि पहली बार उन्हें इस तरह की कॉल आई है। कॉल करने वाला कौन था, वह उसे नहीं जानते हैं, जिसका नाम ले रहा था उसके बारे में कुछ नहीं पता है। बार-बार वह जान से मारने की धमकी दे रहा था। चेयरमैन ने बताया कि जिस नंबर से धमकी दी गई है, वह पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिरकार फोन करने वाला कौन है और बैंक चेयरमैन को क्यों धमकाया गया। किसने दो करोड़ की सुपारी दी। बहरहाल,एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आज दावा किया है कि आरोपी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।  

 दो किशोरों की हत्या,चेहरे और पीठ पर मिले धारदार हथियार के निशान

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के थाना किठौर क्षेत्र में रविवार को दिन निकलते ही दो किशोरों की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों के शव गांव के बाहर जंगल में पड़े मिले हैं। नाबालिग दोस्तों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया कि दोनों किशोर शनिवार शाम को अपने घर से कुछ देर बाद लौटने की बात कहकर निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे, जिसके बाद रविवार को दोनों की शव जंगल में मिले। दोनों के लापता होने की गुमशुदगी देर रात दर्ज कराई गई थी। सूचना पर एसपी देहात, सीओ और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई थी। मौके पर पुलिस टीम भी जांच में जुटी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।


मृतक किशोर


जिला मुख्यालय से करीब ३० किमी दूर किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर निवासी जाने आलम ई रिक्शा चलाते हैं। उनका बेटा सादिक (14) भी कभी-कभी फतेहपुर शाहजहांपुर रोड पर ई-रिक्शा चलाता था। शनिवार शाम 5:30 बजे वह गांव निवासी अपने दोस्त अमन (13) पुत्र महराज के साथ फतेहपुर में किसी महिला को छोड़ने के लिए गया था। उसके बाद दोनों किशोर अपने घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। थक कर देर रात परिजनों द्वारा उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी गई थी।

रविवार सुबह दोनों किशोरों के शव किठौर क्षेत्र के फतेहपुर नारायण गांव के जंगल में ईख के बाग के पास मिले। दोनों के पेट पर धारदार हथियार के तीन-तीन बार थे। दोनों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना पर सीओ किठौर बृजेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार ने भी फॉरेंसिक टीम के साथ घटना के संबंध में जांच पड़ताल की। मौके पर डॉग स्क्वायड भी बुलवाया गया। घटना की जांच जारी है।




Tags:    

Similar News