Meerut News: पुलिस ने व्यापारी से हुई लूट का किया 36 घंटे में खुलासा, पकड़े गए तीन लुटेरे
Meerut Crime News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मोहम्मद जैद (२१) पुत्र मोहम्मद , दानिश(२०) पुत्र इजराइल व अर्ष (२३) पुत्र मोहम्मद खालिद हैं।
Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस (Meerut police)ने बुधवार को बेगमपुल स्थित जम्मू एंड कश्मीर बैंक की सीढ़ी पर हुई लूट (Jammu and Kashmir Bank Robbery) की घटना का आज ३६ घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा पांच रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परभाकर चौधरी (varisht police adhikshak Parbhakar Choudhary) ने आज शाम घटना का खुलासा करते हुए बताया कि १७ नवम्बर को थाना लाल कुर्ती मेरठ (Thana Lal Kurti Meerut) पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक की सीढ़ी पर हर्ष गुप्ता नाम के व्यापारी से हथियारबंद बदमाश बैंक (Meerut Crime News) की सीढियो पर पीछे तमंचे की बट से वार करके घायल कर दो लाख दस हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि इस सनसनीखेज घटना का ३६ घंटों के अंदर एसओजी मेरठ व लालकुर्ती पुलिस (SOG Meerut and Lalkurti Police) द्वारा खुलासा कर लूटी गई नगदी बरामद कर ली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मोहम्मद जैद (२१) पुत्र मोहम्मद , दानिश(२०) पुत्र इजराइल व अर्ष (२३) पुत्र मोहम्मद खालिद हैं। तीनों अभियुक्त थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के निवासी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार १७ नवम्बर को हर्ष गुप्ता पुत्र अविनाश गुप्ता निवासी 9 / 2 स्वामी पाड़ा थाना कोतवाली मेरठ अपने घर से कैश जमा कराने हेतु तीन लाख कैश जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Meerut me lootpaat) मे जमा करने के लिए पहुंचा तभी बदमाशों द्वारा वादी को पीछे से तमंचे की बट मारकर रुपयों का थैला छीन (Meerut ke bank mein lootpaat) लिया गया। घटना के सफल अनावरण करने हेतु एसओजी मेरठ व थाना पुलिस को निर्देशित किया गया था। घटना के अनावरण हेतू टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद घटना से सम्बधित अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो पता चला की गिरफ्तार (Meerut latest crime) अभियुक्तों मे से एक जैद ने वादी के यहां तीन साल तक नौकरी की तथा कुछ दिन पहले ही वादी के यहा से नौकरी छोडकर चला गया था । अभियुक्त जैद को भली-भांति यह पता था की वादी कितना पैसा कब और कहां जमा करने जाता था जिसके चलते जैद द्वारा अपने दो साथी अर्ष व दानिश के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने के लिए पहले भी कई बार प्रयास किया गया था। लेकिन जिसमें वह सफल नहीं हो पाए थे । १७ नवम्बर को पुन : वादी का पीछा कर जम्मू एंड कश्मीर बैंक तक पहुंचे जहां पर उक्त बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ कैश ,घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021