Meerut News: ये हैं मेरठ जिले की बड़ी खबरें, एक क्लिक में जानें पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मेरठ का स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड पर है।

Report :  Sushil Kumar
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-08-24 16:54 IST

बच्चे और कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो साभार:सोशल मीडिया)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मेरठ का स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड पर है। बता दें कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के तहत गठित एक्सपर्ट की एक कमेटी ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दे दी है। कहा गया है कि तीसरी लहर अक्टूबर में अपने चरम पर होगी। जिससे बच्चे और वयस्क दोनों प्रभावित हो सकते हैं। इसको लेकर मेरठ का स्वास्थ्य विभाग चुनौती का सामना करने के लिए कमर कस रहा है। अब और निजी अस्पतालों को कोविड के इलाज के तहत जोड़ने की तैयारी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियों से निपटा जा सके।

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के अनुसार तीसरी लहर के लिए जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार यह बच्चों और बड़ों दोनों को समान रूप से प्रभावित करेगी। सीएमओ ने बताया कि बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति में पीकू वार्ड पूरी तरह से तैयार किए गए हैं। डाक्टर और उपकरण जैसे वेंटिलेटर, एंबुलेंस आदि जिले में संख्या के अनुरूप उपलब्ध हैं। बता दें कि इस संबंध में डीएम ने भी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान टीकाकरण दर में वृद्धि की जा रही है। जिन अस्पतालों को जोड़ा जाना है, उनके प्रबंधन से स्वास्थ्य विभाग की बात चल रही है। पुराने भी जो अस्पताल जुड़े हैं, वे अभी भी पैनल में शामिल हैं। अधिकांश अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लग रहे हैं, ताकि ऑक्सीजन की किल्लत न हो।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड बेड और ऑक्सीजन की कमी को लेकर चारों ओर अफरातफरी मची रही, जबकि अस्पतालों की संख्या बढ़ाई गई थी। बहरहाल, शासन-प्रशासन स्तर पर इससे कई सबक लिए गए। अब तीसरी लहर आने की आशंका के बीच जिला प्रशासन ने तमाम स्वास्थ्य संसाधनों को बढ़ाने पर जोर लगा दिया है। दर्जनभर नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ ही गांवों में बने स्वास्थ्य केंद्रों को अपडेट किया जा रहा है।

चुनावी रंजिश को दो पक्षों में हुए हिंसक संघर्ष के बाद गांव में तनाव, पुलिस तैनात

Meerut News: उत्तर प्रदेश के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव पीपली खेड़ा में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस प्रशासन ने गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस तैनात कर दी है। बता दें कि कल शाम गांव पीपली खेड़ा में प्रधान व पूर्व प्रधान पक्ष चुनावी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए थे। हिंसक संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। पथराव के साथ ही फायरिंग की भी सूचना है, हालांकि पुलिस ने अभी तक फायरिग की पुष्टि नहीं की है।

हिंसक संघर्ष में महिला सहित चार लोग घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालत पर काबू पाते हुए दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है। जिला मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पीपली खेड़ा में प्रधान पक्ष के अज्जू पुत्र अख्तर के अनुसार, ग्राम पंचायत द्वारा गांव में बनाई गई सीमेंट की कुर्सियों पर बैठने को लेकर फइमुद्दीन और नासिर आपस में भिड़ गए। कुछ लोगों ने मामले में समझौता करा दिया। वहीं कल शाम पूर्व प्रधान पक्ष के करीब चार दर्जन लोगों ने अज्जू के मकान पर हमला बोल दिया, जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव-फायरिंग भी की गई। जिसमें अज्जू, मुस्तकीम पुत्र अकबर, साजिद पुत्र छिद्दा व अनीशा पत्नी अख्तर घायल हो गए।

बता दें कि मुस्लिम बाहुल्य गांव पीपली खेड़ा में इस बार ग्राम प्रधान पद के लिए आमिर और पूर्व प्रधान जहीरूद्दीन मैदान में थे। चुनाव में आमिर ने जीत हासिल की थी। तब से ही दोंनो पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही थी। घटना को लेकर दोंनो पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है। इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार वीडियो फुटेज और लोगों से जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News