Meerut Today News: पुलिस ने छापा मारकर पकड़ी विस्फोटक सामग्री, एक गिरफ्तार
Meerut Today News: पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आज एक मुखबिर ने मेरठ जनपद की थाना मवाना पुलिस को सूचना दी कि मवाना में गुडमण्डी में एसबीआई बैक से कुछ आगे बंसल बुक डिपो की दुकान में अवैध पटाखो का जखीरा रखा है।
Meerut today news: दीपावली पर अवैध रूप से पटाखा बिक्री (awaidh patakhe) पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जांच अभियान जारी है। इस क्रम में आज मेरठ जनपद (Meerut) की मवाना पुलिस (Mawana Police) ने भारी मात्रा में पटाखे बरामद कर (awaidh patakhe baramad) कस्बा मवाना निवासी सोनू बंसल के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आज एक मुखबिर ने मेरठ जनपद की थाना मवाना पुलिस को सूचना दी कि मवाना में गुडमण्डी में एसबीआई बैक से कुछ आगे बंसल बुक डिपो की दुकान में अवैध पटाखो का जखीरा रखा है।
इस सूचना पर थाना मवाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान पर छापा मार (Mawana Police chhapa mara)क र मौकै से 5 पेटी, 90 पैकेट, एक पैकेट, में 30 स्काई शाट कुल 2700 स्काईशाट मार्का CHIDAMBARAM व 2 पेटी जिसमें 11 पैकेट 1 पैकेट में 120 स्काईशाट कुल 1320 स्काईशाट मार्का CHIDAMBARAM 4 पेटी Tiptop Throw बम्ब कुल 80 पैकेट 2 पेटी मैजिक कलर शाट मार्का जैनविन मिक्की माउस कुल 96 डिब्बे बरामद किये। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मौके से सोनू बंसल पुत्र अमरीश कुमार बंसल निवासी गुड मंण्डी मौहल्ला कल्याण सिंह कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता के अनुसार सोनू बंसल से पटाखो के सम्बन्ध में लाईसैन्स तलब किया गया तो अभियुक्त के पास कोई लाईसैन्स नही मिला । इस सम्बन्ध में थाना मवाना पर मु0अ0सं0-495/2021 धारा 5/9 B(1)B विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
चोरी की स्कूटी मय फर्जी नम्बर प्लेट सहित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज बच्चा पार्क पर चैकिंग के दौरान चोरी की स्कूटी मय फर्जी नम्बर प्लेट के साथ अभियुक्त कासिफ पुत्र सायीन निवासी श्याम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया । जिसे बाद में न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021