Muzaffarnagar News: फर्जी लोन पर गाड़ियां निकालने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 सदस्य गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। जो आम लोगों के फर्जी कागजों पर बैंक से लोन पास कराकर नई लग्जरी गाड़ियों फाइनेंस पर निकलवाकर बाजार में बेचने का काम करते थे। पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 70 लाख रूपये की 4 लग्जरी कारें भी बरामद की है।

Report :  Amit Kaliyan
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-11-30 23:58 IST

पुलिस कर्मियों के साथ पकड़े गए आरोपी। 

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। जो आम लोगों के फर्जी कागजों पर बैंक से लोन पास कराकर नई लग्जरी गाड़ियों फाइनेंस पर निकलवाकर बाजार में बेचने का काम करते थे। पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 70 लाख रूपये की 4 लग्जरी कारें भी बरामद की है।

एसपी सिटी विजय वर्गीय (SP City Vijay Vargiya) ने बताया कि जनपद की नई मंडी कोतवाली (nayi Mandi Kotwali) में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत की थी। कि वह बैंक में लोन के लिए गया था। लेकिन वहां उसके नाम से पहले ही एक फर्जी कार लोन चढ़ा देख वह हैरत में पड़ गया। इसकी उसको कोई जानकारी भी नहीं है। कोतवाली में शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की, जिसमें सोमवार को इसका खुलासा हो गया।


पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए सोमवार को गैंग के चार सदस्य अंकुर त्यागी, आलोक त्यागी, संदीप और सुधीर को गिरफ्तार किया है। जो आम लोगो के फर्जी कागज तैयार कर बैंक से उसके नाम पर लोन कराकर फाइनेंस पर लग्जरी गाड़ियां निकलवाकर मार्किट में उन्हें ओने पौने दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। जबकि बैंक को इसमें बड़ा नुकसान झेलना पड़ता था। पुलिस टीम (Polive Team) ने इन शातिरों के पास से 70 लाख रूपये की 4 लiग्जरी कार सेल्टोस, हेरियर, वैन्यू और क्रेटा बरामद की है।


ऑआलाधिकारियों की माने तो ये गैंग अब तक करोड़ों रुपये की लगभग 15 लग्जरी कारें इसी तरह फर्जी लोन पर फाइनेंस कराकर बैंक को चूना लगा चुका है। अब पुलिस जहां इस गिरोह के बाकि सदस्यों की गिरफ़्तारी के प्रयास में जुट गई है। तो वही गिरफ्त में आये इन चारो बदमाशों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News