डायल 100 के ADG ने कहा-पुलिस पेट्रोलिंग में शामिल आरक्षी महिला को छोटे हथियार दिए जाएंगे
यूपी डायल 100 के एडीजी ने कहा कि यूपी के सभी जिलों में महिला सिपाहियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित करके उनकी तैनाती अप डायल हंड्रेड की पीआरवी में की जाएगी। उनका यह भी कहना है कि पेट्रोलिंग ड्यूटी में शामिल महिला आरक्षियों को शस्त्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।
शाहजहांपुर: यहां आज महिला रिक्रूट सिपाहियों की पासिंग परेड का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी डायल हंड्रेड के एडीजी डीके ठाकुर ने महिला रिक्रूट सिपाहियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
यूपी डायल 100 के एडीजी ने कहा कि यूपी के सभी जिलों में महिला सिपाहियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित करके उनकी तैनाती अप डायल हंड्रेड की पीआरवी में की जाएगी। उनका यह भी कहना है कि पेट्रोलिंग ड्यूटी में शामिल महिला आरक्षियों को शस्त्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें— MP के पूर्व CM बाबूलाल गौर बोले, कांग्रेस के टिकट पर कर रहा हूं विचार
यह कार्यक्रम यहां की पुलिस लाइन में आयोजित किया गया जिसमें 222 महिला रिक्रूट सिपाहियों कि आज पासिंग आउट परेड करवाई गई। इस दौरान एडीजे डीके ठाकुर को महिला रिक्रूट सिपाहियों ने सलामी दी। जिसके बाद एडीजी ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। यह 222 महिला रिक्रूट आरक्षी आज से उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हो गई। यूपी डायल हंड्रेड के एडीजी डीके ठाकुर ने सभी को बधाई दी।
ये भी पढ़ें— चंदा कोचर मामले में CBI ने दर्ज की FIR, मुंबई, औरंगाबाद में छापेमारी
इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न और महिला अपराध से जुड़े मामलों में इन महिला आरक्षण की विशेष भूमिका रहेगी। उनका यह भी कहना है कि घटना के दौरान महिला रिक्रूट बेहतर कारगर साबित होंगी। क्योंकि महिला आरक्षी को बेहतर व्यवहार करने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है।
ये भी पढ़ें— आईए जानते हैं प्रियंका की चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियों पर अमेठी-सुल्तानपुर के लोगों की राय
उनका यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में यूपी डायल हंड्रेड की पीआरवी वैन में अब महिला आरक्षण की विशेष तैनाती की जाएगी । साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग में शामिल महिला आरक्षण को अब छोटे हथियार भी दिए जाएंगे । जिससे वह कानून व्यवस्था को बेहतर बनाएंगी। फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होने के बाद महिला आरक्षी बेहद खुश नजर आई।