पीजीआई में एक मरीज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
पीजीआई में एक मरीज ने फांसी लगाई। इस युवक का शव कॉरिडोर में फंदे से लटकता मिला। बता दें, 19 दिसंबर को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मरीज भर्ती हुआ था।;
लखनऊ: पीजीआई में एक मरीज ने फांसी लगाई। इस युवक का शव कॉरिडोर में फंदे से लटकता मिला। बता दें, 19 दिसंबर को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मरीज भर्ती हुआ था।
यह भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के बीच हो रहा गठबंधन: रामगोपाल यादव
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीजीआई थाना क्षेत्र के एसजीपीजीआई परिसर की घटना है। मरीज की पहचान पीलीभीत के रहने वाले 33 वर्षीय नितिन कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: अलका लांबा के समर्थन में आए अजय माकन, ट्वीट कर कही ये बात
बता दें, नितिन की पत्नी सुबह 3 बजे तक उसके पैर दबा रही थी। ऐसे में नितिन बाथरूम जाने के बहाने निकला था। काफी समय तक वापस न लौटने पर पत्नी खोजबीन करते हुए पत्नी ने पाया कि उसके पति नितिन ने फांसी पर लटके देखा।
यह भी पढ़ें: नवजवानों को रोजगार देने में फिसड्डी साबित हुई सरकार: अजय कुमार लल्लू