गजब कथकः बहरीन व कैलिफोर्निया के कलाकारों की अजब कलाकारी
संगीत हमारी संस्कृति का आत्म तत्व है। यजुर्वेद में नृत्य को व्यायाम के रूप में लिया गया है। नृत्य के अभ्यास से शरीर अंग तो खुलते ही हैं, शरीर निरोगी रहता है।;
लखनऊः संगीत हमारी संस्कृति का आत्म तत्व है। यजुर्वेद में नृत्य को व्यायाम के रूप में लिया गया है। नृत्य के अभ्यास से शरीर अंग तो खुलते ही हैं, शरीर निरोगी रहता है। उम्र बढ़ती है, मानसिक, शारीरिक तनाव दूर होते हैं। आज सारा विश्व भारतीय योग व्यायाम के पीछे भाग रहा है।
ये भी पढ़ें:नई गाइडलाइन जारी: जानिए इस बार कितनी मिली छूट, यूपी वाले ध्यान दें
संस्कृति मंत्री डा.नीलकण्ठ तिवारी ने अपने भाव प्रकट किए
उक्त उद्गार संस्कृति मंत्री डा.नीलकण्ठ तिवारी ने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सभागार में अकादमी कथक केन्द्र द्वारा संचालित कथक कार्यशाला के समापन अवसर पर व्यक्त किये। अकादमी द्वारा संचालित लोकसंगीत व रूपसज्जा कार्यशाला के बाद आज अकादमी कथक केन्द्र की पहली जून से चल रही कथक कार्यशाला का समापन आज प्रतिभागियों की सीखे प्रदर्शन को बड़ी टीवी स्क्रीन पर संस्कृति मंत्री के अवलोकन व आशीर्वचन के उपरांत हो गया। एक महीने की यह निःशुल्क कार्यशाला कोविड-19 के कारण आनलाइन थी। इसमें बहरीन और कैलिफोर्निया के प्रतिभागियो समेत चार सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने छह बैचों में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रतिभागियों को दिया आशीर्वाद
प्रतिभागियों को आशीर्वचन देने के साथ अकादमी की संयोजित ऑनलाइन कार्यशालाओं के संचालन के लिए अकादमी की सराहना करते हुए संस्कृति मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में थम सी गयी गतिविधियों के मध्य प्रधानमंत्री और उनके प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगीजी ने सार्थक कोशिशें की हैं।हमें अकादमी के माध्यम से कुछ ऐसा करना था कि हम एक सकारात्मक दिशा में बढ़ें।
अकादमी ने गीत, संगीत और नृत्य की विधाओं में कई कार्यशालाएं आयोजित की हैं। ऋग्वेद, भरत मुनि के नाट्यशास्त्र इत्यादि की चर्चा करते हुए संस्कृति मंत्री ने कहा कि आज यहां प्रशिक्षिकाओं द्वारा आप सब को प्रशिक्षण देते देखते हुए बहुत प्रसन्नता हुई। इस सकारात्मक प्रयास में निश्चय ही आप लोगों से छोटे-भाई बहनों या बड़ों ने भी सीखा होगा। सबसे बड़ी बात नृत्य के अभ्यास से श्वास रोकने की क्षमता बढ़ती है, जो कोविड-19 से लड़ने में सहायक मानी गई है। संस्कृति मंत्री ने प्रतिभागियों और प्रशिक्षिकाओं से सवाल भी किए। इससे पहले 25 जून को संस्कृति मंत्री अकादमी की आलनाइन संचालित लोकसंगीत कार्यशाला के समापन अवसर पर भी प्रतिभागियों से रूबरू हुए थे।
ये भी पढ़ें:धमाके से कांपे लोग: लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में हुआ भयानक ब्लास्ट, कई लोगों की मौत
कथक कार्यशाला में आठ वर्ष से 60 वर्ष के लोगों ने लिया भाग
कार्यशाला में छह बैचों में तीन-तीन बैचों का संचालन करते हुए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रही केंद्र प्रशिक्षिका श्रुति शर्मा व नीता जोशी ने गुरु वंदना, दुर्गा महिमा की व्याख्या करती स्तुति- नमो देवी अनंत शक्तिरूपणी...., राम भजन- श्रीरामचन्द्र कृपालु भज मन...., ठुमरी- रोको न डगर श्याम...., गजल- आज जाने की जिद न करो.....इत्यादि रचनाओं के संग कृष्ण राधा रास, मधुराष्टकम, सूफी अंदाज, शुद्ध पक्ष में थाट, आमद, गत, तत्कार, परमेलू, टुकड़ा, तिहाइयां, पलटे, गणेश परन, शिव कवित्त, कृष्ण कवित्त आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस ग्रीष्मकालीन कथक कार्यशाला में आठ वर्ष से 60 वर्ष के बीच हर उम्र के लोगों ने रुचि दिखायी। थियेटर लाइटस, लैपटॉप, कैमरा आदि के संग बेहतर तकनीकी तैयारियों की बदौलत प्रशिक्षण पाने वालों की संख्या तो देश भर से अच्छी मिली ही, कुछ विदेशी प्रतिभागी भी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति जितेन्द्र कुमार, अकादमी की अध्यक्ष डा.पूर्णिमा पाण्डेय व सचिव तरुणराज भी उपस्थित थे।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।