सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर व्यक्ति गिरफ्तार
थानाध्यक्ष पंकज त्यागी ने बताया कि बुधवार को मीरानपुर कस्बे से आरोपी अमित कुमार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब कुछ लोगों ने उसके खिलाफ यह शिकायत की कि उसने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डाली है।;
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यक्ति को धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक बातें सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ये भी देखें:गर्भवती महिलाओं और गरीब बच्चों का पैसा लूटकर जेब भरती है कांग्रेस: स्मृति ईरानी
थानाध्यक्ष पंकज त्यागी ने बताया कि बुधवार को मीरानपुर कस्बे से आरोपी अमित कुमार को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब कुछ लोगों ने उसके खिलाफ यह शिकायत की कि उसने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट डाली है।
ये भी देखें:अगली सरकार बनाने पर कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा देगी BJP: अमित शाह
उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(भाषा)