चीखती रही मासूम: मुंह में पुआल ठूंस दिया हैवानों ने, 6 साल की बच्ची से हुई दरिंदगी
गोमती के उद्गम स्थल पर माधव टांडा में 1 दिन पहले रामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन एक किसान की ओर से कराया गया। अखंड पाठ के दौरान बिजली गुल होने पर गांव का एक व्यक्ति जनरेटर चलाने के लिए कार्यक्रम स्थल के एक कोने की ओर गया
पीलीभीत। माधव टांडा इलाके में रामायण के अखंड पाठ से लापता हुई एक 6 साल की बच्ची का शव गोमती नदी के उद्गम स्थल पर गन्ने के खेत में पाया गया है । बच्ची के मुंह में पुआल ठूंसी गई थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। घटना से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है । गांव के लोगों ने पुलिस के पहुंचने पर विरोध और हंगामा भी किया है।
ये भी पढ़ें... सेना पर खतरनाक हमला: आतंकियों ने जवानों पर बरसा दी गोलियां, शोक में देश
6 साल की बच्ची
गोमती के उद्गम स्थल पर माधव टांडा में 1 दिन पहले रामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन एक किसान की ओर से कराया गया। अखंड पाठ के दौरान बिजली गुल होने पर गांव का एक व्यक्ति जनरेटर चलाने के लिए कार्यक्रम स्थल के एक कोने की ओर गया। उस व्यक्ति के साथ उसकी 6 साल की बच्ची भी पीछे-पीछे उसी और जाते देखी गई लेकिन पिता के लौटने के बाद बच्चे लापता पाई गई।
गांव के लोगों और बच्ची के परिवार जनों ने उसे तलाश करने की कोशिश की, लेकिन दूसरे दिन सुबह उसका शव गोमती उद्गम स्थल से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर एक गन्ने के खेत में पाया गया।
उसके मुंह में वाल खुशी हुई पाई गई जिससे कि वह आवाज ना निकाल सके। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची एसपी जयप्रकाश के पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।
ये भी पढ़ें...आतंक का हुआ अंत: सेना ने फिर बचाया देश को, जल्द होगा खूंखारों का विनाश
गला दबाकर हत्या
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी से शव नीचे उतार लिया और कहा कि जब तक दोषी को पकड़कर दंडित नहीं किया जाएगा तब तक बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। देर शाम पोस्टमार्टम कराया गया डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम करने के बाद अपनी रिपोर्ट में बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया उसके बाद गला दबाकर हत्या की गई है।
जिस जगह पर बच्ची का शव पाया गया है उसके बगल वाले खेत में एक युवक को अर्धनग्न अवस्था में देखा गया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस का मानना है कि शनिवार सुबह 6:00 बजे शव जिस जगह पर देखा गया है वहां के हालत देखकर ऐसा नहीं प्रतीत होता है कि वारदात को वहां अंजाम दिया गया है। बच्ची की तलाश में 1 दिन पहले गांव वालों ने उस खेत में भी तलाश किया था तब बच्ची का शव नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें...बॉलीवुड में तबाही: दिग्गजों के घर पहुंची पूरी फोर्स, ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू
रिपोर्ट-अखिलेश तिवारी