Pilibhit News: थानाध्यक्ष निलंबित, विभागीय जांच के आदेश, रेप पीड़िता को खुदकशी को उकसाने पर कार्रवाई
Pilibhit News: इस मामले में सरकार की छवि खराब होते देख आनन फानन में एसपी अविनाश पांडेय ने मामले की जांच सीओ सदर व सीओ सिटी को सौंपी है।
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में न्याय न मिलने पर दुष्कर्म पीड़ित के आत्महत्या कर लेने के मामले में थानाध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोपों पर एक्शन हो गया है। थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी गई है और प्रमेन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष का चार्ज दिया गया है।
आपको बता दें कि अमरिया थाना क्षेत्र की रेप पीड़ित की ज़हर खाकर हुई मौत मामले में एसपी अविनाश पांडेय ने बड़ी कार्यवाही की है जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। 28 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने छह नवंबर को जहर खा लिया था। पुलिस ने आनन फानन में पहले सीएचसी में भर्ती कराया बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर बनी होने के चलते बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां इलाज के दौरान दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गई।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं दुष्कर्म पीड़िता का इलाज के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसमें वह अमरिया थाने के इंचार्ज ब्रजवीर सिंह के द्वारा जहर खाकर जान देने की बात बोल रही थी। दुष्कर्म पीड़िता की मौत होने के बाद वायरल हुई उस वीडियो का पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया एक्स पर मौजूदा सरकार को घेरते हुए तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार में महाभ्रष्टाचार है।
थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप
अब इस मामले में सरकार की छवि खराब होते देख आनन फानन में एसपी अविनाश पांडेय ने मामले की जांच सीओ सदर व सीओ सिटी को सौंपी और मामले में कोतवाल की भूमिका संदिग्ध पाते हुए कोतवाल ब्रजवीर सिंह को निलंबित कर विभागीय जांच बिठाने की बात करते हुए अपना वीडियो बयान जारी कर दिया। दुष्कर्म पीड़िता के वायरल वीडियो में साफ शब्दों में पीड़िता ने थानाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिनकी जांच सीओ सिटी व सीओ सदर को सौंपी गई थी।
एसपी ने किया निलंबित
इस मामले में थानाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह के द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे की विवेचना में लापरवाही बरतने व पीड़िता को जहर खाकर जान देने को लेकर उकसाने जैसे मामले में सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल निलंबित कर नवागत कोतवाल प्रमेन्द्र सिंह को कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।