Pilibhit News: तीसरी बेटी होने पर कंस बना पिता, नवजात को फेंका, उपचार के दौरान हुई मौत

Pilibhit News: मायके वालों ने दर्ज कराया मुकदमा, बोले-पहले भी पीटता था आरोपी।;

Update:2023-06-01 02:42 IST

Pilibhit News: एक पिता ने अपनी ही नवजात बच्ची की जान ले ली। पीलीभीत जनपद के पूरनपुर कोतवाली इलाके के मोहल्ला खानकाह निवासी शब्बो का विवाह 8 साल पूर्व सिरसा गांव निवासी फरहान उर्फ रिजवान के साथ हुआ था। आरोप है कि दहेज को लेकर पहले भी महिला को कई बार प्रताड़ित किया गया। महिला ने पहले भी दो लड़कियों को जन्म दिया था। इसको लेकर ससुराल पक्ष व पति आए दिन महिला को ताने मारते थे कि यह सिर्फ लड़कियों को जन्म देती है। इस को छोड़कर दूसरी शादी करवा देंगे। वहीं अब 5 दिन पूर्व महिला के पति ने महिला को पूरनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां महिला ने एक और बच्ची को जन्म दिया।

आपको बता दें कि तीसरी लड़की होने से नाराज पति व ससुराल पक्ष के लोग महिला को अस्पताल में ही छोड़कर चले गए। दो दिन पूर्व नवजात बच्ची का पिता अस्पताल में आया इस दौरान उसकी साली ने उसको बच्चा दिया तो वह आग बबूला हो गया और अपने ही नवजात बच्चे को फेंक दिया। बच्ची को चोट लगने से उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद डॉक्टर ने बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान परिजन देर शाम उसको उपचार के लिए पीलीभीत लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने लखनऊ ले जाने की बात कही। नवजात बच्चे को लेकर परिजन घर आ रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आज महिला मायके पक्ष के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। आरोप है कि गर्भवती महिला कि कुछ दिन पूर्व भी पति ने पिटाई की थी जिससे नवजात बच्ची काफी कमजोर थी। फिलहाल मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

Tags:    

Similar News