Pilibhit News: युवती को अगवा करने आये दबंगो ने की मारपीट, विधायक के भाई की हुई मौत
Pilibhit News: मामले में कार्रवाई का हवाला देने वाली पुलिस कार्रवाई कर रही थी कि इलाज के दौरान बीजेपी विधायक के भाई की मौत हो गई।
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में पोते के शादी समारोह में युवती को अगवा करने आए दबंगो ने घर में घुसकर मारपीट करना शुरु कर दी। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट में स्थानीय विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे बुजुर्ग भाई की मारपीट में मौत हो गई। वहीं करीब 08 लोग घायल हुए हैं, वहीं मृतक की मौत को लेकर पुलिस की कार्यशैली से नाराज विधायक अपने समर्थको के साथ थाने में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में पहुँचे। घटना थाना घुँघचिहाई क्षेत्र स्थित उदरहा गांव का है।
पोती को अगवा करने आए थे लोग
दरअसल पूरनपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के गांव उदरहा निवासी चचेरे भाई फूलचंद के पोते के शादी समारोह के दौरान गांव के पास का ही महेंद्र पाल नाम का शख्स अपने साथियों के साथ आकर घर मे घुस कर मारपीट करते हुए मृतक फूल चंद की पोती को खींचकर कर अगवा कर ले जाने के लिए आया था। जिसका विरोध करने पर दोनो पक्षो में आमने सामने जमकर मारपीट हो गई।
इलाज के दौरान भाजपा विधायक की मौत
पूरी घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने आरोपी महेंद्र की शिकायत पुलिस से की थी इस दौरान मृतक का पुत्र राम सहाय कालीचरण और उसका पुत्र शिव कुमार मृतक की गर्भवती पोती मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। अगवा की गई मृतक की पोती को परिजनों के हवाले सौंप दिया। लेकिन मामले में कार्रवाई का हवाला देने वाली पुलिस कार्रवाई कर रही थी कि इलाज के दौरान बीजेपी विधायक के भाई की मौत हो गई।
दलित समाज ने किया विरोध
इस मामले को लेकर दलित समाज से आने वाले विधायक बाबूराम पासवान अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और आरोपी महेंद्र सहित उसके सभी साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए थाने का घेराव कर दिया विधायक आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वहीं पुलिस पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की बात कर रही है।