Pilibhit News: विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत, जांच में रखे गए 21 बिंदु, अधिकारियों ने ग्राम प्रधान को दी क्लीन चिट
Pilibhit News: आज डीएम के निर्देश पर नियुक्त किए गए दोनों अधिकारी ग्राम अजीत दांडी में जांच के लिए पहुंचे जहां जांच अधिकारियों को देखकर सैकड़ो ग्रामीण एकत्र हुए।
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद के ललौरीखेड़ा विकासखंड क्षेत्र के अजीत दांडी गांव के रहने वाले दर्जनों ग्रामीणों ने पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार से गांव के ग्राम प्रधान रोशन देई पत्नी रामपाल के द्वारा ग्राम निधि और मनरेगा में किए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत की।
जिसके फलस्वरूप जिलाधिकारी संजय कुमार के दिशा निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पीलीभीत और विशाल मिश्रा सहायक अभियंता शारदा सागर खंड पीलीभीत को शिकायत के 21 बिंदुओं पर जांच के लिए नियुक्त किया गया। जांच अधिकारियों के द्वारा पूर्व में जांच की गई जो सिर्फ लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई। वही आज डीएम के निर्देश पर नियुक्त किए गए दोनों अधिकारी ग्राम अजीत दांडी में जांच के लिए पहुंचे जहां जांच अधिकारियों को देखकर सैकड़ो ग्रामीण एकत्र हुए। तो जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा गांव वालों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवा देने की बात कहकर मौके से भाग जाने के लिए कहा गया। यहां तक कि मीडिया कर्मियों द्वारा मामले की कवरेज करने से रोका गया और दुर्व्यवहार भी किया गया।
शिकायतकर्ता प्रेम प्रकाश के द्वारा जांच करने पहुंचे अधिकारियों पर सही प्रकार से जांच न करने और जांच में सिर्फ खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जांच अधिकारी ने सही प्रकार से जांच नहीं की है। इस संबंध में पुनः मामले की लिखित शिकायत की जाएगी। जांच करने आये अधिकारियों ने गांव वालों के साथ दुर्व्यवहार किया है। इसके अलावा गांव में पहुंचे जांच अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों को जांच संबंधी कोई भी जानकारी नहीं दी है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पीलीभीत जनपद की सदर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक ललौरीखेड़ा के अंतर्गत आने वाले अजीत दांडी गांव की महिला ग्राम प्रधान रोशन देइ पत्नी रामपाल के द्वारा कराए गए मनरेगा के तहत विकास कार्यो व ग्राम निधि में किये गए भ्रष्टाचार की गाँव के ही प्रेम प्रकाश व सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत पीलीभीत जिलाधिकारी संजय सिंह से की गई। शिकायत में कुल 21 बिन्दु रखे गए जिनकी जांच के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी और विशाल मिश्रा सहायक अभियंता शारदा सागर खंड पीलीभीत को नियुक्त किया गया।
जब जांच अधिकारियों की गाड़ी जैसे ही गांव में पहुँची तब सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। जांच करने पहुँचे जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को फर्जी मुक़दमे दर्ज कराने की बात बोलकर मौके से भाग जाने की बात कही गई। यही नहीं मौके पर मामले की कवरेज करने पहुँचे मीडिया कर्मियों को भी कवरेज करने से रोका गया और उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
इसके अलावा जिन भ्रष्टाचार मामले की लिखित शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई उन सभी मामलों में जांच अधिकारियों पर ग्रामीणों ने जांच उपरांत ग्राम प्रधान को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया है। ग्रामीण मामले की जांच से असंतुष्ट दिखे और ग्रामीणों में काफी आक्रोश व गुस्सा है।