UP News: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 6 की मौत

UP News: कार सवार सभी लोग पीलीभीत से शादी की दावत में शामिल होकर उत्तराखंड के खटीमा लौट रहे थे। इसी दौरान टनकपुर हाईवे पर पीलीभीत के न्यूरिया कस्बे के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।;

Report :  Pranjal Gupata
Update:2024-12-06 08:17 IST

Road accident in Pilibhit (Pic:Social Media)

Pilibhit accident: यूपी के पीलीभीत जनपद में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी, जिससे कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। कार में कुल 11 लोग सवार थे। हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बता दे कि कार में सवार लोग एक बलीमे में शामिल होने के बाद वापस आ रहे थे। सभी कार सवार लोग उत्तराखंड के रहने वाले थे। भीषण सड़क हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को खाई से बाहर निकाला गया। कार को खाई से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की भी मदद लेनी पड़ी।

दरअसल उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव की रहने वाली हुस्ना बी की शादी पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुई थी। बुधवार को निकाह के बाद गुरुवार को वालीमे की दावत रखी गई थी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तराखंड से दुल्हन पक्ष के लोग भी पीलीभीत आए थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वधू पक्ष के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कार जैसे ही न्यूरिया थाना क्षेत्र के शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पलटने के बाद पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार जब पेड़ से टकराई तो पेड़ भी टूटकर कार पर ही गिर गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक हादसे में ड्राइवर सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

सड़क हादसे में शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हे, निवासी कस्बा खटीमा गोटिया थाना खटीमा उत्तराखंड, बाबुद्दीन (60) पुत्र नामालूम, निवासी-बांसखेड़ा थाना अमरिया, पीलीभीत, मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद, निवासी कस्बा खटीमा गोटिया खटीमा, उत्तराखंड, ड्राइवर (35), नाम और पता नामालूम, राकिब (10) पुत्र मो अहमद, निवासी खटीमा गोटिया खटीमा, मंजूर अहमद (65) पुत्र नूर अहमद, निवासी जमौर खटीमा। वहीं सड़क हादसे में मृतकों व घायलों को लेकर पीलीभीत सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने भी एक्स पर पोस्ट के माध्यम से सभी मृतकों के लिए शोक संवेदनाएं व्यक्त की है साथ ही घायलों को जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

Tags:    

Similar News