Pilibhit News: पीलीभीत एनकाउंटर के बाद वारदात, माउजर तान ग्रामीण से लूट लिया मोबाइल, बोले तुम और हम दोनों एक... देसी शोर मचा देगा
Pilibhit News: शहर से काम निपटाकर लौट रहे ग्रामीण को बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और कहा कि उनके तीन आदमी मारे गए हैं और अन्य साथी बिछड़ गए हैं। उनको ढूंढने के लिए मोबाइल चाहिए। चाहे तो इसके बदले रुपये ले लो। जब ग्रामीण ने मोबाइल देने से इन्कार किया तो बदमाशों ने असलहा की नोंक पर जबरन मोबाइल लूट लिया और चले गए।
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में पंजाब और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों के ढेर होने की घटना के बाद अब पूरे मामले की छानबीन चल रही है। इसी बीच एक नया मामला सामने आया है। बीती रात शहर से काम निपटाकर लौट रहे ग्रामीण को बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और कहा कि उनके तीन आदमी मारे गए हैं और अन्य साथी बिछड़ गए हैं। उनको ढूंढने के लिए मोबाइल चाहिए। चाहे तो इसके बदले रुपये ले लो। जब ग्रामीण ने मोबाइल देने से इन्कार किया तो बदमाशों ने असलहा की नोंक पर जबरन मोबाइल लूट लिया और चले गए।
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दरअसल न्यूरिया थाना क्षेत्र के मझोला फार्म के रहने वाले ओमकार सिंह पुत्र गुरनाम सिंह ने सुनगढ़ी थाना में दी गई तहरीर में बताया कि 25 दिसंबर को पिता घर से ट्यूबबेल मोटर के फ्यूज लेने के लिए पीलीभीत गए थे। वापस आते वक्त खकरा पुल के समीप पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डालवाया और फिर आगे आ रहे थे।
तभी चंदोई और दहगला गांव के बीच उनके पीछे से तीन बदमाश बुलेट बाइक पर सवार होकर आए। आवाज देकर पिता को रास्ते मे रोका। इस पर पिता ने बाइक रोक ली। तीनों बदमाश कपड़ा बांधकर मुंह छिपाए हुए थे। इन तीनों ने पिता से मोबाइल मांगा। जब पिता ने मोबाइल देने से इन्कार किया तो वह जबरन मोबाइल लेने लगे। पिता ने कहा कि आप दो हजार रुपये ले जो पर मोबाइल नहीं दूंगा। इस पर आरोपियों ने कहा कि आप हमारे से रुपये ले लो लेकिन मोबाइल दे दो। तुम्हे नहीं पता कि हमारे आदमी मारे गए हैं और बाकी कुछ अन्य साथी बिछड़ गए हैं। हमें उन्हें ढूंढना है इसलिए हमें मोबाइल की खास जरुरत है। ये भी कहा कि फिक्र मत करो मोबाइल यूज करके फेंक देंगे, तुम्हे कुछ नहीं होगा।
फोन देने से किया मना तो तान दी माउजर
पिता ने मोबाइल देने से मना किया तो एक बदमाश ने पिता की कनपटी पर माउजर तान दिया। इसके बाद पिता घबरा गए और मोबाइल दे दिया। बदमाश मोबाइल लेकर चले गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। फिलहाल सुनगढ़ी पुलिस अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। बोले- तुम और हम दोनों एक... देसी शोर मचा देगा।
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने तीनों बदमाशों से ये कहा था कि वह किसी और से मोबाइल ले लें। मगर उसे जाने दें। इस पर आरोपियों ने यह कह दिया कि तुम और हम एक ही हैं। किसी देशी से मोबाइल लेंगे तो वह शोर मचा देगा। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी, की पड़ताल तीन साथियों के मारे जाने का हवाला देते हुए ग्रामीण का मोबाइल छीनने की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। पुलिस मुठभेड़ में ढेर तीन आतंकियों के अन्य साथियों की छानबीन पहले से कर रही है। ऐसे में इस सूचना के समाने आने पर एसपी अविनाश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।