Pilibhit News: न्याय न मिलने पर रेप पीड़िता ने जहर खाकर जान दी, मरने से पहले एसओ पर लगाया ये आरोप
Pilibhit News: तकरीबन 10 माह पूर्व युवती ने अमरिया थाने में आरोपी आसिफ के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।;
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में एक रेप पीड़िता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वह कोतवाल के कहने पर जहर खाने की बात बोल रही है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो उसकी मौत से कुछ ही समय पहले का है।
मामला पीलीभीत जनपद के थाना अमरिया क्षेत्र का है जहां एक युवती का आसिफ नाम के लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था। प्रेम प्रसंग के दौरान ही आरोपी युवक आसिफ ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी करने से मुकर गया। तकरीबन 10 माह पूर्व युवती ने अमरिया थाने में आरोपी आसिफ के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।
नहीं मिल रहा था पीड़ित युवती को न्याय
तीन महीने पहले अमरिया पुलिस ने इस मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी और पीड़ित युवती आरोपी पर कार्रवाई कराने को लेकर आलाधिकारियों के चक्कर काटती रही। पर उसको न्याय नही मिला। पीड़ित युवती को जब पता लगा कि आसिफ कहीं दूसरी जगह शादी कर रहा है तो वह जहर खाकर अमरिया थाने पहुंच गई। तब पुलिस ने उससे अलग स्टाइल में बात की और काफी कुछ सुनाते हुए हड़काया। तब युवती ने बताया कि वह जहर खाकर आई है तो पुलिस वालों के होश उड़ गए। इस बीच मामले में कार्रवाई की मांग कर रही पीड़िता की हालत थाने में ही बिगड़ने लगी। पुलिस उसे लेकर मेडिकल कॉलेज के लिए भागी।
मेडिकल कॉलेज में हालत नही सुधरी तो उसको आनन फानन में बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी तड़प-तड़कर मौत हो गई। मौत से कुछ समय पहले का युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे देखने व सुनने के बाद सभी के होश उड़ गए।
अमरिया पुलिस पर गंभीर आरोप
वायरल वीडियो में युवती स्पष्ट शब्दों में अमरिया पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुनी व देखी जा रही है। वायरल वीडियो में पीड़िता कहती हैं कि एसओ रुपये लिए बैठा है। पैसों के चक्कर में लड़के वालों की तरफ है। मुकदमा लिखा जरूर है पर लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसओ ने कहा जहर खा लो जाकर...'' तब मैंने जहर खा लिया। एसओ ने मेरी जान ले ली।
बताया जा रहा कि अमरिया पुलिस कार्रवाई के लिए पीड़िता को लगातार टरकाती रही। पीड़िता का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है, जबकि लड़के की स्थिति ठीक है। और मरने से पहले पीड़िता ने अपने वीडियो बयान में अपनी हालत के लिए एसओ को ही जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इस वायरल वीडियो के बाद पीलीभीत पुलिस के रोंगटे खड़े हो गए और अब हरकत में आती हुई नजर आ रही है। अब पीड़िता का शव बरेली से पीलीभीत लाया जा रहा है जहां उसके शव को सुपर्दे खाक किया जाएगा।