Pilibhit News: बाघिन को किया गया ट्रेंकुलाइज, ग्रामीणों को दहशत से छुटकारा

Pilibhit News: बीते कई दिनों से बाघिन की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। लगातार बाघिन एक के बाद एक जानवरों को हमला कर अपना निवाला बना रही थी

Report :  Pranjal Gupata
Update:2023-10-18 12:51 IST

Tigress tranquilized in Pilibhit  (photo: social media )

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में बीते कई दिनों से जंगल के बाहर खुलेआम खेतो में घूम रही बाघिन की दहशत से आख़िरकार ग्रामीणों को निजात मिल ही गई। सुबह से चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने बाघिन को देर शाम रेस्क्यू कर उसे ट्रेंकुलाइज कर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के रिसर्च सेंटर लाकर परीक्षण शूरु कर दिया है। जिसके बाद उच्च वनाधिकारी के निर्देश मिलने के बाद उसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। मामला माधौटांडा क्षेत्र स्थित माला रेंज के जमुनिया गांव का है।

तस्वीर यूपी के पीलीभीत जनपद के जमुनिया खास गांव की है यहां बीते कई दिनों से बाघिन खुलेआम खेतों में विचरण करती नजर आ रही थी। बीते कई दिनों से बाघिन की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। लगातार बाघिन एक के बाद एक जानवरों को हमला कर अपना निवाला बना रही थी पिछले दिनों एक बछड़े पर हमला करने के बाद आज सुबह बाघिन ने सुअर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद से बाग में लगातार खेतों में देखी जा रही थी सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने बाघिन की मॉनिटरिंग शुरू कर लोकेशन ट्रेस कर उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद सुबह से शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाते हुए बाघिन को चार डॉट देने के बाद बेहोश कर उसे ट्रेंकुलाइज कर लिया बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर वन विभाग की एक्सपर्ट टीम उसका मेडिकल परीक्षण कराएगा। जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उसे पुनः जंगल में छोड़ा जाएगा आपको बता दिन बीते करीब एक माह से लगातार जंगल के बाहर बाघिन जंगल से सटे गांव जमुनिया खास के आसपास चहलकदमी देखी जा रही थी जिससे ग्रामीणों में दहशत थी अब ग्रामीणों ने बाघिन के रेस्क्यू के बाद चैन की सांस ली है।

Tags:    

Similar News