Pilibhit News: भाजपा विधायक के भाई हत्या की मामले में निर्दोष को जेल भेजने का आरोप किया हंगामा
Pilibhit News: हत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है।जिसमें गांव की सैकड़ों महिलाएं सोमवार को तहसील परिसर में पहुची और निर्दोष लोगों को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद की पूरनपुर तहसील इलाके के घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव उदरहा में बीते दिनों भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की 9 नवंबर को पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी।बही इस मामले में पुलिस ने पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।वही अब हत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है।जिसमें गांव की सैकड़ों महिलाएं सोमवार को तहसील परिसर में पहुची और निर्दोष लोगों को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
महिलाओं का आरोप है कि बेगुनाह लोगों को हत्या के मामले में फंसाकर जेल भेजा गया है।जिसमें परिवार के लोग भूखमरी की कगार पर आ गए हैं।दरअसल गांव के ही कोटेदार सर्वेश कुमार बेगुनाह बताया जा रहा है।और उसको भी जेल भेज दिया गया है।और गांव के राशन गल्ले की दुकान को घुंघचाई में अटैक किया गया है।इसी को लेकर महिलाओं ने एसडीएम का घेराव कर कोटा वितरण आरोपी सर्वेश की पत्नी से कराने और हत्या मामले में सही से जाँच करने की मांग करते हुए हंगामा किया।इस दौरान कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया।जिसपर महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोटेदार सर्वेश कुमार को निर्दोष बताया।इसी को लेकर काफी देर तक तहसील परिसर में हंगामा चलता रहा।