Meerut News: रोजगार मेले का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी के हाथों नियुक्ति पत्र
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम ऑफ अप्लाइड विज्ञान विभाग में आज भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल करते हुए केंद्र सरकार के विभागों में नवनियुक्त युवाओं को संबोधित किया गया।;
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित ऑडिटोरियम ऑफ अप्लाइड विज्ञान विभाग में आज भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेला आयोजन के लिए भारत सरकार द्वारा केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड राजस्व विभाग (वित्त मंत्रालय) को नोडल कार्यालय बनाया गया था। रोजगार मेले का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल करते हुए केंद्र सरकार के विभागों में नवनियुक्त युवाओं को संबोधित किया गया।
इस मौके पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में युवाओं को मिली नौकरी के तहत 153 युवाओं को भाजपा के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान द्वारा अपने संबोधन में नव-नियुक्त युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं को सरकारी नौकरी मिली हैं वह पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ देश की सेवा करते हुए देश की इकनामी में अपना योगदान दें।
153 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
असिस्टेंट कमिश्नर महेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में बीएसएफ, एलआईसी, सीआरपीएफ, असम रायफल आदि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के 153 युवाओं के नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामें की स्थिति बन गई जब कार्यक्रम में अपनी उपेक्षा पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल सीजीएसटी अफसरों पर भड़क गए। उन्होंने नाराजगी जताई। इससे पहले की राजेन्द्र अग्रवाल कार्यक्रम का बहिष्कार करते बाद केद्रीय मंत्री संजीव बालियान व सीजीएसटी अफसर उनकी मान मनोव्वल करने जुट गये। जिसके बाद राजेन्द्र अग्रवाल मान गये।
रोजगार मेले की तैयारियां सीजीएसटी मुख्य आयुक्त राजीव जैन तथा प्रधान आयुक्त अखिल खत्री के निर्देशन में की गईं। गौरतलब है कि रोजगार मेले का देशभर में 44 स्थानों पर लाइव प्रसारण किया गया।