लखनऊ: लोकप्रिय कवि गोपाल दास नीरज के निधन के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उनकी याद एवं सम्मान में हर वर्ष पांच नवोदित कवियों को गोपालदास नीरज सम्मान देने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: गोपाल दास नीरज के वो ‘4 सॉंग’ जो आज भी टॉप गानों में शुमार हैं
राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने गोपाल दास 'नीरज' के निधन पर उनकी स्मृति में हर वर्ष पांच नवोदित कवियों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
इस बीच राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विख्यात कवि एवं गीतकार पद्म भूषण गोपाल दास 'नीरज' के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, सपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नीरज के निधन पर शोक जताया।
गौरतलब है कि प्रख्यात कवि गोपाल दास नीरज का गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
--आईएएनएस