सिपाही को धक्का देकर कैदी हुआ फरार,20 मिनट में ही पुलिस ने किया अरेस्ट

Update:2016-04-12 14:06 IST

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित खुर्जा सिटी में एडीजे प्रथम की कोर्ट से लूट और हत्या के आरोप में पेशी पर आए एक कैदी ने पुलिसवालों को धक्का मारकर भागने का प्रयास किया लेकिन सिपाहियों ने कैदी का पीछा करके उसे धर दबोचा।

क्या है पूरा मामला

-खुर्जा सिटी के एडीजे-प्रथम कोर्ट में 2012 में हुई ट्रक लूटकर ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में सोमवार को सोनू को पेशी पर लाया गया था।

-कोर्ट की हवालात से पेशी पर जाते समय सोनू की हथकड़ियां खोल दी गई थी।

-सोनू मौका पाते ही सिपाहियों को धक्का मारकर भाग गया।

-अचानक कैदी के भाग जाने से सकते में आए सिपाहियों ने कैदी का पीछा करना शुरू किया।

सिपाहियों को मिली कामयाबी

-खुर्जा शहर की संकरी गलियों में कैदी सोनू भागता हुआ दूर निकल गया। लेकिन सिपाहियों ने उसका पीछा करना नही छोड़ा।

-करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद के सिपाहियों ने कैदी को धर दबोचा और उसे थाने ले आएं।

-कैदी को पकड़ने में जांबाजी दिखाने वाले सिपाहियों के नाम शीतलदेव चौधरी और सीओ खुर्जा का हमराह कांस्टेबल सोनू शामिल है।

क्या कहना है सीओ का

सीओ आरएल निरंजन सिंह ने बताया कि सोनू पर 2012 में हत्या और ट्रक लूट का मुकदमा चल रहा है। आज सोनू को पेशी पर लाया गया था जहां से वो भाग निकला, लेकिन पुलिस ने सोनू को अरेस्ट कर लिया है।

Tags:    

Similar News