पुलिस ने 24 घंटे में दो अवैध असलहों की फैक्ट्रियों का किया भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि वो जब से आचार सहिंता लगी है तब से अब तक 110 तमंचे पकड़े गए है जबकि फरीदपुर और मीरगंज में 2 असलहों की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस के मुताबिक पिछले एक महीने से असलाह फैक्ट्री चल रही थी।;

Update:2019-03-29 11:37 IST

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अवैध असलहों की मांग बढ़ गई है। बरेली पुलिस ने पिछले 24 घण्टे के अंदर दो बड़ी असलहों की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है। इतना ही नहीं, जब से आचार संहिता लगी है तब से अभी तक 110 तंमचे भी पुलिस ने बरामद किए है। मेज पर रखे ये सभी हथियार लोकतंत्र के इस महापर्व में खूनखराबा करने के लिए काफी थे।

ये भी पढ़ें...बरेली: शार्ट सर्किट से लगी आग, सात साल के बच्चे की मौत

मीरगंज पुलिस को सूचना मिली थी की मीरगंज के कुतुबपुर में 6 असलहों की फैक्ट्री चल रही है जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर ताराचन्द्र नाम के युवक को गिरफ्तार किया और मौके से तंमचा, रिवॉल्वर, बंदूक, बने और अधबने असलहे और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि वो जब से आचार सहिंता लगी है तब से अब तक 110 तमंचे पकड़े गए है जबकि फरीदपुर और मीरगंज में 2 असलहों की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस के मुताबिक पिछले एक महीने से असलाह फैक्ट्री चल रही थी।

ये भी पढ़ें...बरेली: किशोरी के साथ हुआ सामूहिक बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

Tags:    

Similar News