पॉलीटेक्निक पेपर लीक केस: एप्लाइड मैथ्स का पर्चा भी हुआ कैंसिल

Update: 2016-05-14 09:39 GMT

लखनऊ: पॉलिटेक्निक के फर्स्ट सेमेस्टर के प्रश्न पत्र एप्लाइड फिजिक्स के साथ अब सोमवार को होने वाली एप्लाइड मैथ्स-1 का एग्जाम भी कैंसिल कर दिया गया है। जांच के दौरान पाया गया कि मैथ्स का पर्चा भी लीक हुआ है। प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा मुकुल सिंघल ने यह जानकारी दी। इससे 80 हजार छात्र प्रभावित होंगे।

शिक्षा मुकुल सिंघल ने क्या बताया

-निजी संस्था एडीफाई इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक, सहजादपुर पौड़ी फराह, मथुरा के केन्द्र अधीक्षक सुशील गुप्ता के परीक्षा केन्द्र से प्रश्न पत्र गायब हुए थे।

-इसमें एप्लाइड फिजिक्स और एप्लाइड मैथ्स-1 प्रश्नपत्र शामिल थे।

-इन प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र के सहायक केन्द्र अधीक्षक हृदेश सोलंकी लेकर फरार हो गए थे।

-इस बात की जानकारी शुक्रवार की रात लगभग 9.37 बजे सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद एसके सिंह को हुई।

-केंद्र पर तैनात स्थायी पर्यवेक्षक आरपी शुक्ला, विभागाध्यक्ष मैकेनिकल अभियंत्रण, राजकीय पालीटेक्निक, टुण्डला, फिरोजाबाद को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही का निर्णय लिया गया है।

-16 मई की दूसरी पाली में संपन्न होने वाली एप्लाइड मैथ-। की परीक्षा को परिषद की परीक्षा समिति द्वारा निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है।

सील्ड पैकेट में टैंपरिंग

-एप्लाइड फिजिक्स का पेपर लीक होने के बाद सभी क्वेश्चन पेपर के सील्ड पैकेट लखनऊ हेडक्वार्टर भेजने के इंस्ट्रक्शन दिए गए थे।

-इसमें एक निजी संस्था edify institute Of polytechnique, शहजादपुर, मथुरा के पैकेट में टैंपरिंग पाई गई।

-प्रमुख सचिव मुकुल सिंघल ने बताया कि जांच में न सिर्फ एप्लाइड फिजिक्स बल्कि एप्लाइड मैथमैटिक्स के पैकेट से भी छेड़छाड़ की बात सामने आई है।

-दोनों ही सब्जेक्ट्स का एक एक क्वेश्चन पेपर गायब पाया गया।

एप्लाइड फिजिक्स का पेपर हो गया था लीक

हो रही है जांच

-गायब पर्चे के नमूने से हेडक्वार्टर में रखे ओरिजिनल पेपर से मिलान किया जा रहा है।

-अगर एग्जाम कमेटी इसे एक जैसा पाएगी तो मैथ्स का एग्जाम भी कैंसिल होगा।

यह भी पढ़ें...UP में पॉलिटेक्निक का पेपर लीक,एग्जाम कैंसिल, वापस मांगे गए सील लिफाफे

-निजी संस्था के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर की गई है

-संस्था के प्रिंसिपल और सहायक केंद्र अधीक्षक को हिरासत में लिया गया है।

-पूरे मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई जा रही है।

Tags:    

Similar News