Pratapgarh News: ठंड लगने से एक छात्रा की मौत, एक की हालत बिगड़ी
Pratapgarh News: बेनी माधव नगर इंटर कॉलेज सिलौधी में इन्टर की छात्रा ज्योती सिंह की ठंड लगने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम है।;
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लाक के बेनी माधव नगर इंटर कालेज सिलौधी में इन्टर की छात्रा ज्योती सिंह की ठंड लगने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम है। सांगीपुर के पूरे कछवाहन पूरब देऊम के रविशंकर सिंह की 17 वर्षीय पुत्री ज्योति गुरुवार को साइकिल से सुबह 10 बजे स्कूल गई थी। दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्कूल में ही ठंड लगने से तबीयत खराब होने लगी l
ये है घटना
जानकारी होने पर स्कूल व्यवस्थापक अलाव जलाकर लड़की को तपाया किन्तु राहत नही मिलने से स्वजनों को सूचित किया l स्वजन स्कूल पहुंचकर लड़की को घर ले गए और उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। स्वजन उसे इलाज के लिए रायबरेली ले गए। जहां देर रात लगभग साढ़े 10 बजे उसकी मौत हो गई। घटना से
स्वजन बदहवास हैं। सूचना पर रायबरेली पुलिस पहूंच कर लाश को पोस्टमार्टम भेज दिया lमृतक दो बहन में बड़ी थी छोटी बहन शौम्या सिंह तथा सबसे छोटा भाई उत्कर्ष सिंह है l पिता घर पर रहकर मजदूरी करता है l
ठंड लगने से छात्रा की हालत बिगड़ी
प्रतापगढ़ के पट्टी में महादेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज महादेव नगर कक्षा 11 वैज्ञानिक वर्ग की छात्रा आयुषी विश्वकर्मा अत्यधिक ठंड लग जाने के कारण विद्यालय में बेहोश हो गई। एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया।