Prayagraj News: यूपी की सबसे पुरानी फुटबॉल क्लब इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब मनाएगी अपना 125वां वर्ष

Prayagraj News: कार्यक्रम में इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के सभी पुराने खिलाडी और क्लब ही की फुटबॉल अकादमी, इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी, जिसके कि इस वर्ष 25 वर्ष पूरे हुए, उसके सभी पूर्व व वर्तमान खिलाडी कार्यक्रम मे उपस्थित रहेंगे।

Report :  Syed Raza
Update:2023-02-11 19:16 IST

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश की सबसे पुरानी फुटबॉल क्लब इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब रविवार 12 फ़रवरी 2023 को अपना 125 वां वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कार्यक्रम में इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के सभी पुराने खिलाडी और क्लब ही की फुटबॉल अकादमी, इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी, जिसके कि इस वर्ष 25 वर्ष पूरे हुए, उसके सभी पूर्व व वर्तमान खिलाडी कार्यक्रम मे उपस्थित रहेंगे। साथ ही क्लब और अकादमी के अचीवर्स को सम्मानित किया जाएगा। क्लब के प्रेसिडेंट डॉ रामेंदु रॉय द्वारा क्लब की 125 साल की उपलब्धिया और अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शादाब रज़ा द्वारा अकादमी की उपलब्धियां बताई जाएंगी। ज्ञात हो कि क्लब और अकादमी ने अभी तक कई अंतराष्ट्ररीय और राष्ट्रीय खिलाडी दिये है।

कार्यक्रम में शामिल होगें उच्च न्यायालय के जज

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के जस्टिस जे जे मुनीर होंगे तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप मे अन्तराष्ट्रीय क्रिकेटर मो कैफ, ओलम्पियन और अर्जुन अवार्डी शटलर अभिन्न श्याम गुप्ता, ओलम्पियन और अर्जुन अवार्डी एथलीट बहादुर प्रसाद, ओलम्पियन हॉकी खिलाडी दानिश मुजतबा, अन्तराष्ट्रीय फुटबॉलर शमशी रज़ा को भी क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा, और क्लब और अकादमी मे अब तक सेवा दे चुके सभी प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।

फुटबॉल खेल को आगे बढ़ाने वाले व्यक्ति होंगे सम्मानित

साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप मे उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मो शाहिद, जस्टिस वी सी दीक्षित, जस्टिस समित गोपाल, पूर्व जस्टिस और वर्तमान मे उत्तर प्रदेश ह्युमन राइट कमीशन के चेयरमैन बी के नारायण आदि मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ एवं जिला फुटबॉल संघ, प्रयागराज ने फुटबॉल खेल को आगे बढ़ाने मे जो अग्रणी और प्रशंसनीय कार्य किया, उसके लिए उनको भी सम्मानित करने का निश्चय किया गया है।

आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

सचिव विपलब घोष की सूचनानुसार वर्ष 2023 मे इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब का 125 वर्ष और इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी के 25 वर्ष पुर होने पर इस ओपनिंग सेरेमानी के बाद पूरे वर्ष कुछ अंतराल पर फुटबॉल, टेबल टेनिस, कैरम, ब्रिज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और दिसंबर 2023 मे भव्य समापन समारोह भी आयोजित किया जाएगा। ज्ञात हो कि इलाहाबाद स्पोर्टिंग क्लब के 100 वर्ष पूरे होने पर नगर के मदन मोहन मालवीय् स्टेडियम मे भारत की दो सबसे बड़ी फुटबॉल क्लबो, मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बीच फ्रेंडली मैच करा कर जश्न मनाया गया था। कल के उद्घाटन कार्यक्रम मे देश, प्रदेश एवं शहर के अधिकतर वरिष्ठ एवं वर्तमान खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है।

Tags:    

Similar News