लखनऊ: यूपी से डीआईजी बस्ती राकेश चंद्र साहू और डीआईजी झांसी जवाहर समेत छह पुलिस कर्मियों को विशिष्ठ सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति का पुलिस पदक पाने वाले दोनों ही अफसर प्रमोटी आईपीएस अफसर हैं।
राकेश चंद्र साहू और जवाहर दोनों ही 2002 बैच के आईपीएस अफसर हैं। राष्ट्रपति का पुलिस पदक पाने वालों में एसआई पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद रमाकान्त पाण्डेय, ग़ाज़ियाबाद में तैनात आरक्षी शान्ति स्वरूप, बरेली में तैनात कॉन्स्टेबल नरेश पाल सिंह और ग़ाज़ीपुर में तैनात कॉन्स्टेबल स्वतेन्द्र प्रकाश सिंह शामिल हैं। इसके अलावा दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से 70 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।